ट्रेंडिंग

उज्ज्वला योजना में 2 लाख महिलाओं ने उठाया गलत फायदा, सरकार ने दिए जांच के आदेश

MP News: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) में हुई बड़ी अनियमितता ने मध्यप्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 2 लाख महिलाओं ने गैस कनेक्शन से पति या परिवार के पुरुष सदस्य का नाम हटवा कर खुद के नाम पर कनेक्शन ट्रांसफर कराया है। इस वजह से सरकार को सब्सिडी में बड़ा नुकसान हो रहा है। अब इस मामले में विस्तृत ऑडिट की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

उज्ज्वला योजना में क्यों हुआ ये फर्जीवाड़ा

उज्ज्वला योजना गरीब महिलाओं को सस्ती दरों पर रसोई गैस उपलब्ध कराने के लिए लाई गई थी। लेकिन लाड़ली बहना योजना के तहत कई महिलाओं ने इसका गलत फायदा उठाते हुए अपने पति या पुरुष सदस्य का नाम हटवा कर खुद के नाम पर गैस कनेक्शन कराया। इससे उन्हें 450 रुपए में सिलेंडर मिलने लगा, जिससे सरकार को हर महीने 46 से 50 करोड़ रुपए की सब्सिडी का नुकसान हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल करीब 2 लाख महिलाओं ने ऐसा किया। खाद्य विभाग ने तुरंत तेल कंपनियों को निर्देश दिए कि इस तरह के ट्रांसफर आवेदनों पर विचार न किया जाए।

ऑडिट से खुलेगी असली तस्वीर

सरकार ने उज्ज्वला योजना की गड़बड़ी की जांच के लिए स्वतंत्र एजेंसी से ऑडिट कराने का फैसला लिया है। ऑडिट में ये देखा जाएगा कि कनेक्शन किसके नाम पर है, कब से है, महिलाओं की सेहत और शिक्षा में क्या बदलाव आया, गैस रिफिलिंग में दिक्कतें आईं या नहीं, और परिवार को असल में क्या लाभ हुआ। जांच के बाद यह भी साफ होगा कि सब्सिडी का पैसा सही लाभार्थियों तक पहुंच रहा है या नहीं। इसके अलावा, खाद्य विभाग ने सख्त चेतावनी दी है कि जो महिलाएं गलत तरीके से लाभ ले रही हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर आईएफएससी कोड में बदलाव भी किया जाएगा।

तेल कंपनियों को भेजे गए सख्त निर्देश

खाद्य विभाग ने इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम को पत्र भेजकर कहा है कि लाड़ली बहना योजना की महिलाएं पति का नाम हटवाकर गैस कनेक्शन अपने नाम पर ट्रांसफर करवा रही हैं। विभाग ने कहा कि जब तक ऑडिट की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक इस तरह के किसी भी आवेदन पर विचार न किया जाए। फिलहाल प्रदेश में 24 से 25 लाख महिलाएं उज्ज्वला योजना का लाभ ले रही हैं। इन महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर मिलता है, जो बाजार कीमत से काफी सस्ता है।

यात्रा प्लान करना हुआ आसान, West Central Railway का नया नियम – अब 8 घंटे पहले मिलेगा रिजर्वेशन स्टेटस

Ankush Baraskar

मेरा नाम Ankush है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Articles

Back to top button