ऑटो समाचार

दुनिया को दीवाना बनाने TVS Jupiter CNG इस महीने होगा लॉन्च इस तरह मिलेगी 226 की माइलेज

TVS Jupiter CNG: बजाज ऑटो के बाद अब टीवीएस की पहली CNG स्कूटर लॉन्च होने वाली है। इस साल ऑटो एक्सपो 2025 में कंपनी ने अपनी पहली Jupiter CNG का अनावरण किया था। इस स्कूटर में जिस तरह से CNG टैंक फिट किया गया है वो वाकई में इंप्रेस करता है। सूत्रों के मुताबिक, नई Jupiter CNG इसी महीने लॉन्च की जा सकती है और इसकी कीमत का भी खुलासा हो जाएगा। नए स्कूटर की कीमत 95000 रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं Jupiter के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत इस समय 88,174 रुपये (एक्स-शोरूम) से 99,015 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

TVS Jupiter CNG सीट के नीचे लगा है CNG टैंक

TVS ने नई Jupiter CNG में 1.4 किलोग्राम का CNG फ्यूल टैंक फिट किया है। इस फ्यूल टैंक की प्लेसमेंट सीट के नीचे बूट स्पेस में की गई है। कंपनी के मुताबिक, यह काफी सुरक्षित CNG स्कूटर है।

TVS Jupiter CNG ऐसे मिलेगा 226 किमी का माइलेज

कंपनी का दावा है कि Jupiter CNG एक किलो CNG में 84 किमी तक का माइलेज देगी। पेट्रोल + CNG पर इसका माइलेज 226 किमी तक बताया जा रहा है। इस स्कूटर में OBD2B कम्प्लायंट इंजन लगा है जो 5.3bhp पावर और 9.4Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

Bullet को कड़ी ठोकर देगी TVS की ये चकमक TVS Ronin जल्द होगी लॉन्च,जानिए कीमत

TVS Jupiter CNG डिजाइन और फीचर्स

Jupiter CNG स्कूटर का डिजाइन बिल्कुल इसके पेट्रोल मॉडल की तरह ही है। माना जा रहा है कि लॉन्च के समय मॉडल में कुछ अपडेट किए जा सकते हैं। नए CNG स्कूटर में 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक भी है, जिसका नोजल फ्रंट एप्रन में दिया गया है। Jupiter CNG 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है। CNG स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है।

Jupiter CNG स्कूटर में अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा सीट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें मेटल बॉडी, एक्सटर्नल फ्यूल लिड और ऑल इन वन लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं। फिलहाल टीवीएस के अलावा किसी दूसरे ब्रांड के पास CNG स्कूटर नहीं है। ऐसे में मार्केट में सिर्फ एक CNG स्कूटर होने से कंपनी को केवल फायदा ही होगा।

umesh kumar

नमस्कार मेरा नाम UKJharbade है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 3 वर्ष से अधिक होते आ रहा है। ट्रेंडिंग ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *