
गरीबो के लिए लांच होगी TVS की कातिलाना बाइक, एडवांस फीचर्स के साथ तगड़ा इंजन आज के समय हर कोई एक बेहतरीन बाइक खरीदने के बारे में बताया जाये तो टीवीएस कंपनी की मार्केट में काफी डिमांड होने की वजह से समय समय पर न्यू बाइक लॉन्च करती रहती है। इसी के चलते टीवीएस कंपनी जल्द ही TVS Apache RTR 125 बाइक मार्केट में लांच कर सकती है। इस बाइक में एडवांस फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। चलिए जानते है TVS Apache RTR 125 बाइक के बारे में।
Creta को पेल देगी Maruti की सस्ती सुन्दर कार, मॉडर्न लुक के साथ गचापेल फीचर्स
TVS Apache RTR 125 Powerfull ENgine
इस बाइक में दिए जाने वाले इंजन के बारे में आपको बताया जाये तो TVS Apache RTR 125 बाइक में 125cc का सिंगल सिलेंडर बीएस6 इंजन मिलेगा। यह इंजन12 BHP तक की पावर और 11.5 NM तक का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ ही यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
TVS Apache RTR 125 Advance Features
इस बाइक के फीचर्स के बारे में आपको बताया जायेतो TVS Apache RTR 125 2C बाइक में आपको टेलीस्कोपिक फोर्क, 3 राइडिंग मोड, led light, drl लाइट ,USB चार्जिंग पोर्ट, ड्यूल मोनोशॉक सस्पेंस, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रीप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, कॉल अलर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एक से बढ़कर एक दनादन फीचर्स देखने को मिलेंगे।
चुल्लू भर पैसो में डिंग मारेगी Hero की रॉयल परी, झकनक फीचर्स के साथ धाकड़ लुक
TVS Apache RTR 125 Price
TVS Apache 125 बाइक के कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो TVS Apache 125 बाइक की शुरुआत एक्स शोरूम कीमत 1,20,000 रुपए से देखने को मिल सकती है।