खेती समाचार

बेहद महँगी है ये तीन भैंस, कर लिया इसका पालन तो आप भी हो जाओगे लाखो के मालिक

बेहद महँगी है ये तीन भैंस, कर लिया इसका पालन तो आप भी हो जाओगे लाखो के मालिक देश में कुछ भैंसे अपने दूध उत्पादन क्षमता के कारण लोकप्रिय हैं। सरस्वती, रेशमा और गंगा नाम की तीन भैंस उनमें से प्रमुख हैं। इन भैंसों के पास अलग-अलग वर्षों में सबसे ज्यादा दूध देने का रिकॉर्ड भी है।

भारत का सबसे फेमस ये मसाला, जिसकी खेती कर आप बन सकते है लाखों के मालिक

सरस्वती भैंस की कीमत और दूध उत्पादन क्षमता

हिसार, हरियाणा के लिटानी के सुखबीर के पास सरस्वती नाम की एक भैंस है। यह भैंस भी मुरrah नस्ल की है। इस भैंस ने साल 2019 में एक दिन में 33 लीटर दूध देने का रिकॉर्ड बनाया था। सरस्वती भैंस से दूध निकालने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है। इस भैंस की कीमत 51 लाख रुपये बताई जा रही है।

रेशमा भैंस की कीमत और दूध उत्पादन क्षमता

जब रेशमा ने पहली बार बछड़े को जन्म दिया तो उसने 19-20 लीटर दूध दिया। जब वह तीसरी बार मां बनी तो उसने दूसरी बार 30 लीटर दूध दिया। रेशमा ने जब तीसरी बार मां बनी तो उसने 33.8 लीटर दूध देकर नया रिकॉर्ड बनाया। इस भैंस की कीमत 45 लाख रुपये बताई जा रही है।

महीने के आएंगे 1 लाख से भी ज्यादा पैसे बस करे इस फसल की खेती, जाने नाम

गंगा भैंस की कीमत और दूध उत्पादन क्षमता

इस भैंस ने इस साल एक दिन में 31 लीटर दूध देकर नया रिकॉर्ड बनाया है। इस भैंस की कीमत 15 लाख रुपये तक पहुंच गई है। हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले किसान जयसिंह और उनकी पत्नी बीता इस भैंस के मालिक हैं। अब वे इसके जरिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। यह भैंस हर महीने 60 हजार रुपये मूल्य का दूध देती है।

Himanshu

नमस्कार मेरा नाम Himanshu है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 2 वर्ष होते आ रहे है। खेती किसानी ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *