
kawasaki Z650RS: भारत के टू-व्हीलर सेक्टर में आजकल स्पोर्ट्स बाइक्स का दबदबा है। जिसमें कई बड़ी ब्रांडेड कंपनियां यूजर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली गाड़ियां पेश कर रही हैं। जिसे आज का युवा भी काफी पसंद कर रहा है।
इसी बीच Kawasaki ने अपनी 2025 Z650RS मोटरसाइकल को भारतीय बाजार में लॉन्च करके अन्य बड़ी कंपनियों को चेतावनी दे दी है। इस बाइक में कंपनी ने कई नए फीचर्स दिए हैं, जिसकी कीमत 7.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। अगर आप इस पावरफुल बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आइए जानते हैं इस मोटरसाइकल के फीचर्स के बारे में..
Kawasaki Z650RS बाइक का डिजाइन
Kawasaki Z650RS बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस कार को एक नया एबोनी कलर दिया गया है। इसे ग्लॉस ब्लैक बेस के साथ गोल्डन एक्सेंट्स दिए गए हैं। फ्यूल टैंक और टेल सेक्शन पर गोल्डन स्ट्राइप्स फिट किए गए हैं जो इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ाते हैं।
Kawasaki Z650RS बाइक के फीचर्स
Kawasaki Z650RS बाइक के फीचर्स की बात करें तो ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (KTRC) के अलावा इसमें फ्रंट में राउंड हेडलैंप और डुअल एनालॉग गेज के साथ डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें फ्रंट में 125mm ट्रैवल के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 130mm ट्रैवल के साथ मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट में डुअल 272mm डिस्क ब्रेक्स और रियर में 186mm सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है।
Mahindra का बिस्कुट मुराने आयी Nissan Murano 2025 फीचर्स तो फीचर्स लुक भी बड़ा फाडू है मेरी जान
Kawasaki Z650RS बाइक का इंजन
Kawasaki Z650RS बाइक के इंजन की बात करें तो इस रेट्रो-लुक वाली बाइक में 649cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन पावरफुल इंजन दिया गया है, जो 67bhp (8,000 rpm) की पावर और 64nm (6,700 rpm) का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है।