
Ola New Scooter: ओला इलेक्ट्रिक अब अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 31 जनवरी को कंपनी अपना नया स्कूटर लॉन्च करेगी जो कि जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। कंपनी का दावा है कि नया प्लेटफॉर्म नए स्कूटर्स को बेहतर बनाने में काफी मदद करेगा। नए जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म में मैग्नेटलेस मोटर, इंटीग्रेटेड सिंगल बोर्ड इलेक्ट्रॉनिक्स मिलेंगे।
Ola New Scooter नए डिजाइन में आएगा स्कूटर
नए जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म की बात करें तो इसके सेंटर में ‘इनसाइड द बॉक्स’ आर्किटेक्चर है, जो मोटर, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक्स को एक बॉक्स में रखने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें अत्याधुनिक बैटरी सिस्टम भी शामिल है, जो मेड इन इंडिया 4680 बैटरी सेल का उपयोग करता है। इस तरह से बनी बैटरी ज्यादा रेंज तो देती ही है साथ ही इनकी लाइफ भी ज्यादा चलेगी। मैग्नेटलेस मोटर बेहतर टॉर्क देकर परफॉर्मेंस को बेहतर करने के साथ-साथ बेहतर एफिशिएंसी भी प्रदान करता है।
Ola New Scooter नए प्लेटफॉर्म के फायदे
जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म पर बने इलेक्ट्रिक स्कूटर में हाई परफॉर्मेंस होगी। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स को हाई-परफॉर्मेंस मल्टी-कोर प्रोसेसर में इंटीग्रेट करके बहुत एफिशिएंट बनाया गया है। इससे ज्यादा वायरिंग की जरूरत नहीं होगी। इसका सेंट्रल कंप्यूट बोर्ड पावर के मामले में दोपहिया वाहनों के लिए मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक्स बोर्ड को मात देगा। कंपनी भविष्य में ADAS सहित अपनी फ्यूचर टेक्नोलॉजी को और आगे बढ़ा सकेगी। स्कूटर के नए डिजाइन से लागत में 20 प्रतिशत तक कमी आने की उम्मीद है।
शोरूम से 5 गुना कम कीमत में आपकी हो सकती TVS Apache RTR 310, सिर्फ जमा लो 35000 रु की जुगाड़
इस स्कूटर में एक नया डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इस स्कूटर के साथ कंपनी एक बार फिर EV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी। फिलहाल ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री बाजार में बहुत ही खराब चल रही है। खराब क्वालिटी के स्कूटर और बेहद खराब कस्टमर सर्विस के चलते ग्राहकों ने भी दूरी बना ली है।