उज्जैन के लिए Sawan Special Train, भोपाल तक चलेगी हर दिन, भक्तों को बड़ी सौगात

MP News: सावन के महीने में उज्जैन महाकाल के भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रतलाम मंडल ने उज्जैन से संत हिरदारामनगर (भोपाल) तक सावन स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन शनिवार, 26 जुलाई 2025 से शुरू होकर 31 अगस्त तक रोज चलेगी, ताकि भक्त आसानी से महाकाल दर्शन कर सकें और यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो।
हर दिन चलेगी उज्जैन-संत हिरदारामनगर स्पेशल
उज्जैन से संत हिरदारामनगर के लिए ट्रेन नंबर 09311 हर दिन दोपहर 2:05 बजे उज्जैन से चलेगी और शाम 6:35 बजे संत हिरदारामनगर पहुंचेगी। रास्ते में तराना रोड, मक्सी, बेरछा, कालीसिंध, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल और सीहोर स्टेशनों पर हॉल्ट मिलेगा। वापसी में ट्रेन नंबर 09312 हर रात 9:35 बजे संत हिरदारामनगर से चलेगी और अगले दिन उज्जैन पहुंचेगी। सावन में इस सुविधा से यात्रियों को राहत मिलेगी, लेकिन इसके लिए अलग से किराया चुकाना होगा।
कॅरियर का सुनहरा मौका, MPPKVVCL में निकलीं 2573 भर्तियां
रीवा से रानी कमलापति के लिए भी चलेगी सुपर फास्ट स्पेशल
रेलवे ने 8 अगस्त 2025 को रीवा से रानी कमलापति के लिए सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन भी घोषित की है। ट्रेन नंबर 02190 दोपहर 12:30 बजे रीवा से चलेगी और रात 9:15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। इस दौरान सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा में रुककर जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 02189 रात 10:15 बजे रानी कमलापति से रवाना होकर सुबह 7:20 बजे रीवा पहुंचेगी। रेलवे की वेबसाइट और NTES/139 पर कोच और स्टॉपेज की पूरी जानकारी ली जा सकती है।
सावन में भक्तों के लिए खास तैयारी
सावन के पावन महीने में उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए देशभर से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। ऐसे में रतलाम मंडल की इस स्पेशल ट्रेन से न सिर्फ भोपाल, बल्कि मक्सी, शुजालपुर, सीहोर जैसे शहरों से भी श्रद्धालु आसानी से उज्जैन आ-जा सकेंगे। रीवा से रानी कमलापति की स्पेशल ट्रेन भी यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है। यह इंतजाम सावन के दौरान बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे का खास कदम है।