उज्जैन में लगेगा 7 हजार करोड़ का सोलर प्लांट, बदल देगा मक्सी का भविष्य

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बरंडवा उद्योगपुरी में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सोलर एनर्जी की कंपनी Jackson यहां करीब 7 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर सोलर उपकरण निर्माण की नई यूनिट स्थापित करने जा रही है। इस प्लांट के लिए कंपनी को 55 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी, जिसके लिए मप्र औद्योगिक विकास निगम (एमपीआइडीसी) ने भूमि आवंटन की प्रक्रिया तेज कर दी है। उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट से मक्सी क्षेत्र में रोजगार और उद्योग दोनों को नई दिशा मिलेगी।
मक्सी क्षेत्र में निवेश से बढ़ेगा औद्योगिक विकास
सीएम डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास की गति तेज हुई है। विक्रम उद्योगपुरी के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों में भी बड़े निवेशकों की रुचि बढ़ी है। Jackson ग्रुप ने मक्सी के पास बरंडवा उद्योगपुरी में सोलर उपकरण बनाने की यूनिट लगाने का प्रस्ताव दिया है। कंपनी ने एमपीआइडीसी को पत्र भेजकर 55 हेक्टेयर जमीन की मांग की है। अगर यह प्रोजेक्ट मंजूर होकर जमीन आवंटित हो जाती है तो मक्सी क्षेत्र का औद्योगिक नक्शा पूरी तरह बदल सकता है और यहां का विकास रफ्तार पकड़ सकता है।
मध्य प्रदेश में 13089 Primary Teachers की भर्ती, जाने कौन कर सकता है आवेदन
2 हजार लोगों को मिलेगा सीधा रोजगार
Jackson कंपनी का यह सोलर उपकरण निर्माण प्लांट सिर्फ निवेश ही नहीं लाएगा बल्कि इससे करीब दो हजार लोगों को सीधे रोजगार मिलने की संभावना है। एमपीआइडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौर ने भी बताया कि कंपनी ने भूमि आवंटन के लिए औपचारिक पत्र भेजा है और प्रस्ताव पर काम जारी है। अनुमान है कि प्लांट लगने से क्षेत्र के आर्थिक विकास को जबरदस्त गति मिलेगी और आस-पास के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।