MP Congress का संकल्प: 2028 चुनाव में जीत के लिए जनता के बीच पहुंचने की रणनीति

MP News: मध्यप्रदेश में कांग्रेस की टीम ने एक बार फिर सक्रियता दिखाई है। धार जिले के मांडू में सोमवार को कांग्रेस के ‘नव संकल्प शिविर’ का शुभारंभ हुआ, जिसमें प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के साथ ध्वजारोहण किया गया और 2028 के विधानसभा चुनावों में जीत के लिए जनता के बदलाव के मूड को केंद्र में रखने की बात कही गई।
बदलाव की मांग को लेकर उठी आवाज
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि संगठन किसी एक व्यक्ति की इच्छा से नहीं बल्कि सामूहिक सोच से चलता है और बदलाव अब जरूरी है। उन्होंने साफ किया कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं है और जनता भी बदलाव चाहती है। कांग्रेस नेताओं ने माना कि प्रदेश में अब राजनैतिक माहौल बदल रहा है और जनता विकास, रोजगार, महिला सुरक्षा और किसानों की बेहतरी जैसे असली मुद्दों को लेकर सजग हो गई है।
मध्य प्रदेश में 13089 Primary Teachers की भर्ती, जाने कौन कर सकता है आवेदन
जनता के हित में लड़ाई का संकल्प
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी इस शिविर में कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश की जनता के हक में हरसंभव लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने जल, जंगल, ज़मीन और सम्मान की लड़ाई का संकल्प दोहराया और कहा कि युवाओं को रोज़गार, किसानों को साधन और महिलाओं की सुरक्षा कांग्रेस की प्राथमिकता रहेगी। संगठन अब जनहित के लिए पूरी ताकत से आगे बढ़ेगा।
संगठन की मजबूती और बदलाव की तैयारी
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अगले तीन साल में हमें हर विधानसभा में एक प्रभारी की स्थायी नियुक्ति करनी होगी। उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर मुद्दों को मजबूती से उठाना होगा ताकि बदलाव की लहर को वोट में बदला जा सके। हर कांग्रेसी को परिवर्तन के इस मिशन में जुटना होगा क्योंकि यह परीक्षा का समय है और हमें 2028 के चुनाव में जीत हासिल करनी ही है।