ट्रेंडिंग

MP News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली में निकली ग्राम पंचायत सचिव की भर्ती, 10वीं-12वीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन

मध्यप्रदेश पंचायत राज विभाग ने सिंगरौली जिले के लिए ग्राम पंचायत सचिव के रिक्त पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन रखी गई है। योग्य महिला और पुरुष अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर 11 नवंबर 2024 तक रजिस्टर्ड डाक से भेज सकते हैं।

मध्यप्रदेश में पंचायत सचिव बनने का मौका

मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत सचिव भर्ती 2024 के तहत सिंगरौली जिले में सचिव का 1 पद खाली है। इस पद के लिए 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, साथ ही कंप्यूटर डिप्लोमा अनिवार्य है। उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी। चयन इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तारीख और जरूरी दस्तावेज

इस भर्ती की प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 11 नवंबर 2024 तय की गई है। अभ्यर्थियों को फॉर्म के साथ शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज लगाकर पंजीकृत डाक से भेजना होगा। आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए निःशुल्क रखा गया है। चयनित उम्मीदवार को 5200 से 20200 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

मध्य प्रदेश में 13089 Primary Teachers की भर्ती, जाने कौन कर सकता है आवेदन

सिंगरौली जिले में ही होगी नियुक्ति

इस भर्ती का दायरा केवल सिंगरौली जिले तक सीमित रहेगा और नियुक्ति भी वहीं की जाएगी। आवेदन केवल मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी ही कर सकते हैं और अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। आवेदन से जुड़ी ज्यादा जानकारी और फॉर्म डाउनलोड के लिए अभ्यर्थी singrauli.nic.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Ankush Baraskar

मेरा नाम Ankush है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Articles

Back to top button