
गरीबो के सपनो को साकार करेगी Maruti की सस्ती कार, धांसू माइलेज और एडवांस फीचर्स के साथ मात्र 6 लाख में मारुति सुजुकी की नई जनरेशन Swift आ गई है। अब ये कार पहले से भी ज्यादा दमदार, स्टाइलिश और फीचर-पैक होकर लॉन्च हुई है।
Only 2 लाख में घर के सामने खड़ी करे Maruti की झकनक 7-सीटर कार, माइलेज भी जोरदार
Maruti Swift इंजन की दमदार दहाड़
नई Swift में 1.2 लीटर का Z-सीरीज़ माइल्ड-हाइब्रिड इंजन लगा है। ये इंजन 82 हॉर्सपावर की ताकत और 108 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। और सबसे अच्छी बात ये है कि ये इंजन पहले से ज्यादा माइलेज देता है। मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली Swift 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर और AMT वाली 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Maruti Swift फीचर्स का धमाका
नई Swift में सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल रखा गया है। इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन, 6-स्पीकर का Arkamys ऑडियो सिस्टम और रियर वेंट के साथ ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा, इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और ब्रेक असिस्ट (BA) जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
5 लाख में Tata की धोती गायब कर देगी Renault की फुर्तीली कार, तड़कते इंजन के साथ भड़कते फीचर्स
Maruti Swift कीमत भी कमाल की
नई जनरेशन Maruti Swift की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। नई जनरेशन Swift को पांच वेरिएंट्स – LXi, VXi, VXi(O), ZXi और ZXi+ में पेश किया गया है।