
Bajaj Chetak: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। खासकर शहरी इलाकों में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा खरीद रहे हैं। इसकी वजह है कि इसे चलाना किफायती है। भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में ओला, बजाज और टीवीएस जैसी बड़ी कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर है। ऐसे में जानते हैं कि दिसंबर 2024 में इस सेगमेंट में किस कंपनी ने बाजी मारी।
Bajaj Chetak बनी नंबर वन:
ताजा सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज ने अपनी लोकप्रिय चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की करीब 9,513 यूनिट्स दिसंबर 1 से 14 के दौरान बेची हैं। इसके साथ ही बजाज चेतक सभी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गई है।
वहीं, टीवीएस मोटर इस दौरान अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब की 7,567 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही। जबकि इतने सालों से नंबर वन रही ओला इलेक्ट्रिक इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है।
THAR को भी भुला देगी Mahindra की बिल्लो रानी Bolero Neo plus नए स्टाइल में लॉन्च होगी
ओला इलेक्ट्रिक दिसंबर 1 से 14 के दौरान S1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिर्फ 6,387 यूनिट्स ही बेच पाई, जिसके साथ यह दिसंबर में अब तक बिकने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है।