ऑटो समाचार

73 kmpl के माइलेज के साथ लांच हुई Hero की धांसू बाइक, स्टेंडर्ड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ कीमत इतनी सी

73 kmpl के माइलेज के साथ लांच हुई Hero की धांसू बाइक, स्टेंडर्ड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ कीमत इतनी सी Hero Motorcop की सबसे ज्यादा बिकने वाली और पसंद की जाने वाली बाइक Splendor का नया वेरिएंट आ गया है, वो भी लेटेस्ट फीचर्स के साथ! कंपनी ने Hero Splendor+ XTEC 2.0 को आधुनिक तकनीक और नए जमाने के फीचर्स से लैस कर दिया है. तो चलिए जानते हैं कि इस बाइक के नए वेरिएंट की कीमत कितनी है और ये एक लीटर में आपको कितना चलेगी?

यह भी पढ़े-मात्र 2 लाख में घर के आँगन में खड़ी करे Maruti की 7 सीटर, 27Kmpl के माइलेज से तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड

डिजाइन में मामूली बदलाव, फीचर्स में भरपूर!

New Hero Splendor में हाई-इंटेंसिटी पोजिशन लैंप के साथ नए LED हेडलैंप दिए गए हैं. इस बाइक में नई H शेप सिग्नेचर टेललाइट भी लगाई गई है, इसके अलावा बाइक के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है.

New Hero Splendor की कीमत

हीरो मोटोकॉर्प की इस पॉपुलर बाइक के नए मॉडल की कीमत 82,911 रुपये रखी गई है. इस बाइक को तीन डुअल-टोन कलर – मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड में खरीदा जा सकता है.

New Hero Splendor के स्टेंडर्ड फीचर्स

Splendor के नए वेरिएंट में डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ इको-इंडिकेटर दिया गया है. इसके अलावा, नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल में रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर के साथ-साथ कॉल, SMS और बैटरी अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिलता है.

कंपनी ने इस पॉपुलर बाइक के इस स्पेशल एडिशन में बेहतर आराम के लिए लंबी सीट और बड़े ग्लवबॉक्स के साथ चार्जिंग के लिए USB पोर्ट भी दिया है. 2024 Splendor XTEC+ 2.0 बाइक नए डुअल-टोन ऑप्शन में उपलब्ध होगी.

New Hero Splendor का दमदार इंजन

Splendor के नए वेरिएंट में 100 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8000rpm पर 7.9bhp की पावर और 6000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में लगा इंजन आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम के साथ आता है, जो बेहतरीन माइलेज का दावा करता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 73 किलोमीटर तक चलती है.

यह भी पढ़े-मात्र 6 लाख में Creta की अकड़ तोड़ेगी Maruti की सुंदरी, फीचर्स भी मिलेंगे नैनमटक्के

हीरो ने इस बाइक की सर्विसिंग को भी अब बढ़ाकर 6000 किमी कर दिया है. यानी कि इस बाइक को खरीदने के बाद अब सर्विस 6000 किमी के बाद करवानी पड़ेगी. इसके अलावा, कंपनी बाइक के साथ 5 साल/70,000 किमी की वारंटी भी दे रही है.

Himanshu

नमस्कार मेरा नाम Himanshu है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 2 वर्ष होते आ रहे है। खेती किसानी ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *