
Hyundai New Kona EV: दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Hyundai Motors जल्द ही भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona को नए लुक के साथ लॉन्च करने जा रही है। इस नई Hyundai New Kona EV की शुरुआती कीमत भारत में 25.3 लाख रुपये से शुरू होगी। इस नए Hyundai Kona इलेक्ट्रिक वेरिएंट में आपको पोलर व्हाइट, पैटर्न ब्लैक, स्टॉर्म सिल्वर कलर देखने को मिल सकता है। इस नए इलेक्ट्रिक Kona वेरिएंट की रेंज सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर तक होने वाली है। हम विस्तार से जानेंगे इसमें क्या-क्या नए फीचर्स मिलेंगे।
Hyundai New Kona EV: पावर और बैटरी
भारत में लॉन्च होने वाली नई Hyundai Kona EV में 39.2kwh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है जो कि अधिकतम 134 bhp की पावर और 395Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Hyundai Motors ने बताया है कि इस नई Kona की बैटरी सिंगल चार्ज में 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है, वहीं 100Kw का फास्ट चार्जर इसे मात्र 50 मिनट में 80% चार्ज कर देता है। इस नए Kona इलेक्ट्रिक वेरिएंट में ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ गैसोलीन इंजन का ऑप्शन दिया गया है, जो कि केवल Hyundai Motors के Kona इलेक्ट्रिक वेरिएंट में ही उपलब्ध है।
Maruti के तोते उड़ाने Ev अंदाज में आयी दिलो की रानी Tata Altroz Ev,कीमत होगी भिक माँगो वाली
Hyundai New Kona EV: रेंज
दोस्तों Hyundai Motors एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी है और इसकी संभावना बहुत ही अच्छी साबित होती है। इसमें आपको इस नए Hyundai Motors इलेक्ट्रिक वेरिएंट Kona में दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं, पहला ऑप्शन 39.2 kwh का है और दूसरा ऑप्शन 65 kwh का है, जिसमें पहले ऑप्शन में आपको 350 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी, वहीं दूसरे ऑप्शन में आपको 550 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज मिल सकती है। नई Kona की टॉप स्पीड 180 kmph तक है, वहीं यह 0-100 की स्पीड मात्र 9.7 सेकंड में पकड़ लेती है।
Hyundai New Kona EV: फीचर्स
नई Hyundai Motors इलेक्ट्रिक वेरिएंट Kona में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें आपको ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स फ्रंट सीट्स, 10-वे पावर ड्राइवर सीट्स, एंड्रॉइड ऑटो एप्पल कारप्ले के साथ, 10.3 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सराउंडिंग साउंड सिस्टम, कूल्ड ग्लवबॉक्स, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक रेन वाइपर्स, रियर वाइपर्स, इलेक्ट्रॉनिक टेल गेट्स, और ऐसे ही कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
Hyundai New Kona EV: सेफ्टी फीचर्स
नई Hyundai Motors इलेक्ट्रिक वेरिएंट Kona में कई शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 360 कैमरा व्यू, सीट बेल्ट अलर्ट, रियल फोगर, 6 एयरबैग्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, एबीएस, एडीएएस, ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Hyundai New Kona EV: कीमत
भारत में लॉन्च होने वाली Hyundai Motors की इलेक्ट्रिक वेरिएंट Kona की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारत में 25.3 लाख रुपये से शुरू होकर 28.5 लाख रुपये ऑन रोड तक होने वाली है। लॉन्च की बात करें तो इसका लॉन्च 2025 में होने की उम्मीद है।