दतिया में लाड़ली बहना योजना में बड़ा खेला, 10 महीने से अटकी किस्त पर मचा हड़कंप

MP News: मध्यप्रदेश के दतिया जिले में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में लाड़ली बहना योजना से जुड़ी हैरान करने वाली समस्या सामने आई। कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंची महिलाओं ने बताया कि महीनों से खाते में योजना की राशि नहीं आई है। कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को फोन कर मामले की जांच के आदेश दिए और भरोसा दिलाया कि सभी की शिकायतें गंभीरता से सुनी जा रही हैं।
ऊषा दांतरे की फरियाद पर कलेक्टर का एक्शन
जनसुनवाई में शामिल ऊषा दांतरे ने बताया कि वह गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करती हैं और पिछले 10 महीनों से लाड़ली बहना योजना की मासिक किस्त उनके खाते में नहीं आई। ऊषा ने कहा कि आय का कोई अन्य साधन नहीं होने की वजह से इसी योजना पर उनका पूरा जीवन चलता है। कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने शिकायत को गंभीरता से लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरंत जांच कर समाधान किया जाए, ताकि किसी जरूरतमंद को योजना का लाभ समय पर मिल सके।
जमीन विवाद से परेशान किसान ने मांगी सुरक्षा
जनसुनवाई में सुनारी गांव के किसान महेश रावत ने बताया कि सीमांकन के बावजूद कुछ दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया। खेत जोतने पर उन्हें गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी गई। थाने में रिपोर्ट लिखवाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसान ने कलेक्टर से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई। इस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग जांच कर सख्त कार्रवाई करेगा और किसी भी पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।
फरियादियों को मिला भरोसा, कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाली सभी समस्याओं पर तुरंत कदम उठाए जाएंगे। किसी भी लाभार्थी या किसान के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि समयसीमा में जांच पूरी कर समाधान सुनिश्चित करें। दतिया जिले में इस तरह की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता से लिया जा रहा है, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक हकदारों तक सही समय पर पहुंचे।