
1 Lakh से भी कम बजट है यह सभी स्पोर्टी बाइक होगी आपकी,जान ले तबाही मचाने वाले फीचर्स,भारत में युवाओं को स्टाइलिश बाइक्स बहुत पसंद हैं। उनका सपना होता है एक अच्छी मोटरसाइकल खरीदने का, लेकिन कई बार बजट की वजह से वे अपनी पसंदीदा बाइक नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए पांच ऐसी बाइक्स लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास है।
Hero Xtreme 125R
हीरो मोटर्स ने हाल ही में अपनी Xtreme 125R को मार्केट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत ₹95,000 एक्स-शोरूम है, वहीं इस बाइक का ABS मॉडल ₹99, 500 में उपलब्ध है। इस बाइक में 125 cc का पावरफुल इंजन लगा हुआ है, जो 11.4 bhp पावर और 10.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
TVS Raider
हीरो को टक्कर देने के लिए TVS ने Raider 125 cc को मार्केट में लॉन्च किया। ये बाइक अपने हल्के वजन की वजह से काफी चर्चा में रही। इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹85,000 है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹1,04,471 एक्स-शोरूम है। इस बाइक में iGO assist टेक्नोलॉजी दी गई है।
TVS Upcoming Bikes 2025:हाहाकार मचाने सबकी कीमत और लॉन्च डेट की पूरी जानकारी एक जगह
Bajaj Pulsar N125
युवाओं की सबसे फेवरेट बाइक कंपनी बजाज ने अपनी Pulsar N125 को 1 लाख के अंदर मार्केट में लॉन्च किया है। इस बाइक की डिमांड सबसे ज्यादा है। इस बाइक का डिजाइन Pulsar N250 से इंस्पायर्ड है। इस बाइक की कीमत ₹94,707-₹98,707 के बीच है।
Honda SP 125
होंडा ने अपने ग्राहकों के लिए SP 125 को मार्केट में लॉन्च किया। ये बाइक भी 1 लाख रुपये के अंदर एक अच्छा ऑप्शन है। इस बाइक में 125cc का इंजन लगा हुआ है जो 10.7 bhp पावर और 10.9 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की कीमत ₹87,468 से ₹91,468 के बीच है।