Royal Enfield Continental GT 650 : शानदार कैफ़े रेसर की कीमतें और आसान EMI प्लान

Royal Enfield Continental GT 650 : भारतीय बाजार में मौजूद दिग्गज मोटरसाइकिल ब्रांड Royal Enfield की तरफ से मार्केट में कई तरह की मोटरसाइकिल पेश की गयी हैं। क्लासिक विंटेज से लेकर रेट्रो मॉडल तक में कंपनी ने बाइक पेश कर रखी हैं। ऐसे ही कंपनी की तरफ से आने वाली एक कैफ़े रेसर Royal Enfield Continental GT 650 देश के हर युवा जे दिल में जगह बना चुकी हैं। हर जवान लड़के की इच्छा रहती है की एक बार तो इसे राइड करने का मौका उसे मिल जाये। ऐसे ही अगर आपकी इच्छा भी इस मोटरसाइकिल को अपना बनाने का मन है तो आज हम आपके लिए इसके पूरी जानकारी लेकर आएं है।

भारत के टू व्हीलर मार्केट में आने वाली Royal Enfield Continental GT 650 प्रीमियम सेगमेंट में आने वाली एक शानदार कैफ़े रेसर बाइक है जिसमे राइडर को रेट्रो लुक के साथ शानदार मॉडर्न परफॉरमेंस का मजा मिल जाता है। अपने दमदार स्टाइल, बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस और स्मूथ परफोर्मन्स के लिए पसंद की जाने वाली इस मोटरसाइकिल की आपको क्या कीमतें अब पड़ने वाली है और इसमें आपको क्या कुछ फीचर्स देखने मिल जाते है इसकी पूरी जानकारी हम आज आपके लिए लेकर आएं हैं। बाइक को खरीदने का मन बना रहे है तो एक बाद इसे जरूर जान लें और आसान EMI प्लान भी देख लीजिये।

Royal Enfield Continental GT 650 look/feel

Royal Enfield Continental GT 650 के लुक और डिज़ाइन के शुरू करे तो बाइक को सबसे पहले देखते ही एक मजबूत और पॉवरफुल मशीन की फीलिंग आती हैं। मोटरसाइकिल में मिलने वाला कैफ़े रेस लुक इसे काफी खास और यूनिक बना देता है। बाइक का एग्रेसिव, स्पोर्टी और प्रीमियम इसे देखने पर पहली बार में ही एक पसदं आने का कारण देते है। सामने से देखने पर एक रेट्रो लुक वाला राउंड एलईडी हेडलाइट मिल जाती है। बोक्सी लुक में आने वाला इसका स्लिम और स्पोर्टी फ्यूल टैंक राइडर को काफी अच्छी राइडर पोजीशन भी ऑफर करता है। बाइक में मिलने वाले ट्विन एग्जॉस्ट में हमे क्रोम फिनिश देखने मिल जाती है जो की इसमें मस्कुलर और स्टाइलिश फील जोड़ देते है। ओवरऑल यह नई जेनरेशन के लोगो के लिए एक परफेक्ट क्लासी कैफ़े रेसर बनकर आती है।

GT 650 engine performance

कैफ़े रेसर बाइक होने के कारण इसका इंजन परफॉरमेंस काफी बढ़िया और स्मूथ देखने के लिए मिल जाता है। बाइक में हमे एक 648cc डिस्प्लेसमेंट इंजन मिल जाता है जो की पैरेलल ट्विन इंजन रहने वाला है। यह इंजन एयर आयल कूल्ड टेक्नोलॉजी पर डेवलप किया गया है जिसके द्वारा बाइक को कुल 48 PS पावर के साथ ही 52 NM का टॉर्क डिलीवरी मिल जाता है। परफॉरमेंस की बात करें तो इंजन के द्वारा काफी बढ़िया एक्सेलरेशन देखने मिल जाती है जिससे काफी स्मूथ और शानदार पिकअप बाइक बनाती है। बाइक में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने के लिए मिल जाता है जो की स्लिपर असिस्ट क्लच के साथ काफी स्मूथ गियर शिफ्ट देता है।

RE Continental GT 650
RE Continental GT 650
स्पेसिफिकेशनविवरण
इंजनपैरेलल-ट्विन, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड
इंजन डिस्प्लेसमेंट648cc
पावर48 PS
टॉर्क52 NM
फ्यूलफ्यूल-इंजेक्शन
टॉप स्पीड170 km/h
माइलेज25 km/l
क्लचस्लिपर और असिस्ट क्लच
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल
एग्जॉस्टट्विन एग्जॉस्ट पाइप्स

Royal Enfield Continental GT 650 engine specification

हाईवे पर इस बाइक को राइड करते समय हमे काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस महसूस होता है साथ ही बाइक मात्र 7 सेकंड के अंदर ही 0 से 100 km/h की टॉप स्पीड पकड़ लेती है। मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 170 km/h की देखने के लिए मिल जाती है। मोटरसाइकिल में ड्यूल एग्जॉस्ट मिलते है जो की काफी डीप और दमदार साउंड प्रोडूस करते है। इस मॉडल में लगाया गया इंजन क्रुसिंग के साथ ही हाई स्पीड राइडिंग दोनों के लिए ही शानदार प्रदर्शन देता है। ओवरऑल एफआई टेक्नोलॉजी के साथ यह इंजन काफी रिफाइन भी हो गया हैं और स्मूथ कम्फर्टेबल राइड ऑफर कर रहा है।

GT 650 braking and suspensions

मोटरसाइकिल में मिलने वाली ब्रैकिंग और सस्पेंशन की बात करें तो इसमें हमे ड्यूल चैनल एबीएस का सपोर्ट देखने मिल जाता है जो की इसे काफी सेफ भी बना देते है। फ्रंट में 320mm और रियर व्हील में हमे 300mm के डिस्क मिल जाते है जो की पैनिक ब्रैकिंग के टाइम भी काफी बढ़िया प्रदर्शन करते है और काफी कम टाइम में ही बाइक को रोकने में सक्षम है। फ्रंट में हमे ट्विन फोर्क सस्पेंनशन और रियर में कोइल ओवर शॉक ऐब्सोर्बेर मिल जाते है जो की काफी आरामदायक राइड ऑफर करते है साथ ही राइडर तक झटको का कोई एहसास पहुंचने ही नहीं देते है। बाइक का कर्ब वेट 211 kg का रहता है इससे इसे राइड करने के लिए राइडर को थोड़ा हैल्थी तो रहना ही पड़ेगा। 12.5 लीटर का इसमें हमे फ्यूल टैंक मिल जाता है।

Royal Enfield Continental GT 650 features

Royal Enfield Continental GT 650 के फीचर्स की बात करें तो इसमें हमे काफी बढ़िया और मॉडर्न फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है। सेमि डिजिटल कंसोल के साथ आने वाली इस क्रूजर बाइक में हमे एनालॉग स्पीडोमीटर ही मिलता है जो की रॉयल एनफील्ड के आइकोनिक अंदाज को बनाये रखता है साथ ही ग्राहकों को यह काफी पसंद भी आता है। अन्य सभी जरुरी रीड आउट जैसे की ओडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिपमीटर, टेक्नोमेटेर हमे डिजिटल स्क्रीन पर देखने के लिए मिल जाते है। हलाकि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स में यह बाइक आज भी काफी पीछे है। उम्मीद है नए अपडेट के बाद कंपनी की तरफ से इसमें यह सभी एडवांस फीचर्स का सपोर्ट भी मिलने लगेगा।

TATA के लातोरे लगवा देगा Maruti Wagon R Facelift का लुक जानिए कीमत

फीचरविवरण
स्पीडोमीटरएनालॉग
ओडोमीटरडिजिटल
ट्रिप मीटरडिजिटल
हेडलाइटराउंड एलईडी
टेललाइटएलईडी
इंडिकेटर लाइट्सबल्ब टर्न सिग्नल
ABSडुअल-चैनल ABS
क्लचस्लिपर और असिस्ट क्लच
यूएसबी चार्जिंगहाँ (चार्जिंग पोर्ट)
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरसेमी-डिजिटल

Royal Enfield Continental GT 650 features

GT 650 On Road price Jabalpur

भारतीय बाजार में Royal Enfield Continental GT 650 की कीमतों की बात की जाए तो यह आपको ₹3.20 लाख की शुरुवाती एक्स शोरूम प्राइस से देखने के लिए मिल जाती है। वही टॉप मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस ₹3.45 लाख तक जाती है। बेस मॉडल की जबलपुर में ऑन रोड प्राइस की बात करें तो यह लगभग ₹30,000 आरटीओ चार्ज और ₹22,000 बीमा चार्ज के बाद ₹3.72 लाख तक देखने के लिए मिल जाता है। इसे कुल 4 वेरिएंट में मार्केट में बेचा जाता है जिसमे स्टैण्डर्ड, कस्टम, एलाय व्हील और क्रोम शामिल है। सभी वेरिएंट की कीमतें आप नीचे देख पाएगे। बाइक में आपको 4 मोनोटोन और 2 ड्यूल टोन कलर का ऑप्शन मिल जाता है।

वेरिएंटस्टैण्डर्डकस्टमएलायक्रोम
एक्स शोरूम प्राइस₹3.19 लाख₹3.29 लाख₹3.39 लाख₹3.45 लाख
जबलपुर ऑन रोड प्राइस₹3.72 लाख₹3.78 लाख₹3.89 लाख₹3.96 लाख

Royal Enfield Continental GT 650 price

Royal Enfield Continental GT 650 on EMI

अगर आप Royal Enfield Continental GT 650 को आसान EMI पर खरीदने का मन बना रहे है तो आज हम आपके लिए इस बाइक पर उपलब्ध आसान फाइनेंस की पूरी जानकारी लेकर आये है। ध्यान दीजिये की यह प्लान हमे इस बाइक के बेस मॉडल पर मिनिमम डाउन पेमेंट ₹51,000 के हिसाब से तैयार किया है। आप यहाँ पर 10%, 12% और 15% ब्याज दर के हिसाब से अपने प्लान की अवधि और मंथली किस्तें देख सकते है।

RE GT 650 EMI
RE GT 650 EMI
ब्याज दर10%
अवधिमंथली ईएमआई (लगभग)इंटरेस्ट
12 महीने₹30,000₹31,700
24 महीने₹15,800₹63,300
36 महीने₹11,500₹94,900
48 महीने₹9,300₹1.27 लाख
60 महीने₹7,900₹1.58 लाख

Royal Enfield Continental GT 650 EMI @10% interest rate

ब्याज दर12%
अवधिमंथली ईएमआई (लगभग)इंटरेस्ट
12 महीने₹39,500₹38,800
24 महीने₹16,350₹76,000
36 महीने₹12,000₹1.14 लाख
48 महीने₹9,800₹1.52 लाख
60 महीने₹8,450₹1.90 लाख

Royal Enfield Continental GT 650 EMI @12% interest rate

ब्याज दर15%
अवधिमंथली ईएमआई (लगभग)इंटरेस्ट
12 महीने₹30,400₹47,500
24 महीने₹17,200₹95,000
36 महीने₹12,800₹1.42 लाख
48 महीने₹10,500₹1.90 लाख
60 महीने₹9,300₹2.37 लाख

Royal Enfield Continental GT 650 EMI @15% interest rate

Conclusion

Royal Enfield Continental GT 650 देश में सबसे ज्यादा नौजवान युवाओं के द्वारा पसंद की जाती है। इसमें मिलने वाला बोल्ड लुक और अग्रेसिव लुक इसे एक पॉपुलर चॉइस बना देता है। अगर आप भी इसके दीवाने है तो फिर आप इसे खरीद सकते है। लेकिन सेगमेंट में आपको इस कंपनी की तरफ से Royal Enfield Interceptor 650 और हाल ही में पेश की गयी Royal Enfield Classic 650 भी देखने मिल जाती है। लेकिन कैफ़े रेसर मॉडल पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए तो यह ही एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाली है जो की मार्केट में मौजूद है।

FAQ

1. Royal Enfield Continental GT 650 के एलाय मॉडल की ऑन रोड प्राइस कितनी पड़ जाएगी ?

इस बाइक के एलाय मॉडल की ऑन रोड प्राइस आपको जबलपुर में आपको ₹3.89 लाख तक पड़ जाएगी।

2. Royal Enfield Continental GT 650 का माइलेज कितना हैं?

इस बाइक में आपको 25 km/l तक का माइलेज देखने के लिए मिल जाता है।

3. Royal Enfield Continental GT 650 या Royal Enfield Classic 650 कौन ज्यादा बेहतर हैं?

देखिये Royal Enfield Continental GT 650 एक कैफ़े रेसर मॉडल है जिसमे आपको स्पोर्टी और क्रूजर बाइक दोनों का फील मिल जाएगा। वही Royal Enfield Classic 650 एक क्लासिक बाइक हैं जिसमे आपको विंटेज क्लासिक बाइक का मजा मिलने वाला हैं। दोनों का ही अपना स्टाइल और मजा हैं। हालाँकि दोनों के कीमतों के बीच थोड़ा ही फर्क हैं।

4. Royal Enfield Continental GT 650 में कितने कलर ऑप्शन मिल जाते है?

इस बाइक में आपको 6 कलर ऑप्शन मिल जाते है जिसमे 4 मोनोटोन है और 2 ड्यूल टोन कलर है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment