मात्र 7 लाख में डंके की चोट पर उफान मारेगी Renault की मटकुल मैना, फीचर्स भी होंगे कातिलाना आजकल भारतीय बाजार में SUV कारों की धूम है. ये गाड़ियां ना सिर्फ स्टाइलिश होती हैं बल्कि इनमें काफी अच्छा स्पेस भी मिलता है. इसी को ध्यान में रखते हुए कई कंपनियां कम कीमत में भी शानदार SUV गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं. उन्हीं में से एक है रेनो काइगर. अपनी दमदार स्टाइल, फीचर्स और परफॉर्मेंस के चलते रेनो काइगर को इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है.
आम आदमी के बजट में पेश होगी TATA की नटखट कार, क्वालिटी फीचर्स के साथ अखंड माइलेज
Renault Kiger के धांसू फीचर्स
Renault Kiger में आपको कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं जिनमें वायरलेस मोबाइल चार्जर, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल AC, क्रूज़ कंट्रोल के साथ-साथ PM 2.5 एयर फिल्टर शामिल हैं. सेफ्टी के लिए भी इस कार में ESP, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, चार एयरबैग्स के साथ ही EBD और ABS दिए गए हैं. साथ ही कार में स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर भी मिलते हैं.
Renault Kiger का दमदार इंजन
Renault Kiger में आपको दो इंजन विकल्प मिलते हैं. पहला इंजन 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो कि 72 bhp की पावर जनरेट करता है. वहीं दूसरा इंजन 1.0 लीटर का ही टर्बो चार्ज्ड इंजन है जो कि 100 bhp की पावर देता है.
Renault Kiger की कीमत
Renault Kiger की शुरुआती दिल्ली ex-showroom कीमत 7 लाख रुपये है वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.23 लाख रुपये है.