MP News: रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे CM मोहन यादव, 5 जिलों में होगा पर्यटन निवेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 जुलाई को रीवा में होने वाले ‘रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन करेंगे। दो दिन तक चलने वाले इस आयोजन का मकसद विंध्य समेत पूरे मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देना है। इसमें टूर ऑपरेटर्स, होटल कारोबारियों के साथ साझेदारी, निवेश की संभावनाओं और पर्यटन से जुड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फोकस रहेगा, जिससे प्रदेश की छवि मजबूत की जा सके।
रीवा से शुरू होगा पर्यटन निवेश का नया अध्याय
कॉन्क्लेव के पहले दिन धार, मंदसौर, रायसेन, विदिशा, जबलपुर और अलीराजपुर जिलों में निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। धार में मिनी रिसॉर्ट और ईको टेंटिंग, मंदसौर के गांधी सागर के पास ईको टूरिज्म, रायसेन में 5 करोड़ की लागत वाला होटल प्रोजेक्ट, विदिशा, जबलपुर और अलीराजपुर में भी रिसॉर्ट और वेलनेस सेंटर विकसित होंगे। इस पहल का लक्ष्य पर्यटकों को नए अनुभव देना और रोजगार के अवसर बढ़ाना है।
डिजिटल प्लेटफॉर्म से पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान
प्रदेश की पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की बुकिंग अब IRCTC पोर्टल पर भी उपलब्ध होगी, जो पहले सिर्फ flyola.in पर थी। इससे भोपाल, इंदौर, रीवा, सतना और सिंगरौली जैसे शहरों की हवाई कनेक्टिविटी को नई ताकत मिलेगी। इसके अलावा, प्रदेश के 61 पर्यटन गांवों में बने होमस्टे अब MakeMyTrip, Yatra और EaseMyTrip जैसे बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ गए हैं। यह पहल गांवों की संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्रामीणों की आय भी बढ़ाएगी।
स्पिरिचुअल प्रोजेक्ट और डिजिटल साझेदारी से नया सफर
कॉन्क्लेव के दौरान चित्रकूट घाट में ‘Spiritual Experience’ प्रोजेक्ट का वर्चुअल भूमि पूजन भी किया जाएगा। साथ ही शहडोल में 15.62 करोड़ की लागत से बने फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (FCI) का उद्घाटन होगा। डिजिटल प्रचार के लिए MP टूरिज्म बोर्ड Barcode Experiential और Qyuki Digital के साथ एमओयू करेगा, जिससे प्रदेश की पर्यटन संभावनाओं को खासकर युवाओं के बीच बेहतर तरीके से पेश किया जा सके।
कॅरियर का सुनहरा मौका, MPPKVVCL में निकलीं 2573 भर्तियां
रीवा के कृष्ण राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, अभिनेता मुकेश तिवारी और ‘पंचायत’ फेम सान्विका सिंह भी शामिल होंगी। आयोजन से उम्मीद है कि पर्यटन में निवेश को गति मिलेगी और मध्यप्रदेश नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।