रतलाम में मोहर्रम जुलूस के बाद तनाव, हिंदू राष्ट्र बैनर जलाने को लेकर विवाद

MP News: रतलाम जिले के सैलाना में मोहर्रम के जुलूस के दौरान धार्मिक तनाव फैल गया। एक वायरल वीडियो में कुछ युवक आग का गुबार छोड़ते दिखे, जिससे पास में लगे “हिंदू राष्ट्र” लिखे बैनर का हिस्सा जल गया। इसके विरोध में हिंदू संगठनों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया और NSA लगाने की मांग उठाई।
MP Weather Update: एमपी में अब तक 10.8 इंच बारिश, श्योपुर और निवाड़ी में सबसे ज्यादा
वीडियो वायरल होते ही भड़का मामला
यह घटना रविवार देर रात मस्जिद चौराहे पर हुई, लेकिन वीडियो सोमवार सुबह सामने आया। इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक युवक आग से खेल रहा है और लपटें सीधे बैनर की ओर जाती हैं। बैनर के निचले हिस्से में आग लग गई, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई और अफसर मौके पर पहुंचे।
बाजार बंद कर किया गया विरोध, सड़क पर उतरे लोग
सर्व हिंदू समाज और अन्य संगठनों ने इसे जानबूझकर किया गया कार्य बताया। उन्होंने इसे धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला कदम कहा और बाजार बंद रखने का ऐलान किया। बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरे और मस्जिद चौराहे पर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
पुलिस अलर्ट पर, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
घटना के बाद रतलाम ग्रामीण SDOP किशोर पाटनवाला, सैलाना SDOP नीलम बघेल और थाना प्रभारी सुरेश गडरिया मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि युवक को किसी ने नहीं रोका और प्रशासन को आरोपियों पर NSA जैसी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में पुलिस बल तैनात है।