खेती समाचार

अपराजिता की जड़ में डालें यह चीज, खिलखिला उठेगा पौधा फूलों के आगे नहीं आएगा कुछ नजर, देखें वीडियो में कैसे

अपराजिता की जड़ में डालें यह चीज, खिलखिला उठेगा पौधा फूलों के आगे नहीं आएगा कुछ नजर, देखें वीडियो में कैसे अपरजिता का पौधा बेहद खूबसूरत होता है और इसे शुभ भी माना जाता है। हर किसी को अपने घर में इसे जरूर लगाना चाहिए। ये सेहत के लिए भी फायदेमंद है। अपराजिता के कई सारे स्वास्थ्य लाभ बताए जाते हैं, तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे एक चीज़ मिलाकर अपराजिता के पौधे में खूब सारे फूल लगा सकते हैं।

9,000 रु की मंथली EMI पर घर के सामने खड़ी करे Toyota की मॉडर्न लुक कार

  • अगर आप अपराजिता का पौधा लगाना चाहते हैं तो आप इसे इसके बीज से या फिर पौधे से लगा सकते हैं।
  • अपरजिता के पौधे को गमले में ठीक से खड़ा रखने के लिए आप इसे बांस की छड़ी से लटका सकते हैं।
  • अगर अपराजिता का पौधा फूल नहीं लगा रहा है और फल लग रहे हैं तो आप इसके फली को कच्चा या पका हुआ तोड़ सकते हैं। 5-6 दिनों में इसमें कलियां दिखने लगेंगी और फूल भी खिलेंगे।
  • अगर आप ज्यादा फूल चाहते हैं तो ज्यादा पानी डालें। जी हां, आपको बता दें कि अपराजिता के पौधे को काफी पानी की जरूरत होती है, तो अगर गर्मी का महीना है तो दो बार पानी डालें और अगर सर्दी का है तो रोजाना पानी डाल सकते हैं। मतलब इसमें नमी बनी रहनी चाहिए।
  • साथ ही पानी का निकास भी अच्छा होना चाहिए। इसमें पानी नहीं भरना चाहिए, पानी निकलने की व्यवस्था होनी चाहिए।
  • फूल जल्दी खिले इसके लिए आप फरवरी में इसकी कटिंग भी कर सकते हैं।
  • अब बात करते हैं रसोई में रखी एक चीज़ की, आप पीली सरसों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके लिए आप एक पौधे के लिए 50 ग्राम पीली सरसों लेंगे, इसे पीस लेंगे, पानी में मिलाकर पौधे में डाल देंगे।
  • हम आपको वीडियो में दिखाएंगे कि अपराजिता के पौधे की देखभाल कैसे करें और पीली सरसों का इस्तेमाल कैसे करें।

Himanshu

नमस्कार मेरा नाम Himanshu है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 2 वर्ष होते आ रहे है। खेती किसानी ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *