MP Floods: नर्मदा का उफान, शहडोल स्टेशन बना नदी, जबलपुर से मंडला तक हाई अलर्ट

MP News: मध्यप्रदेश में मानसून के सक्रिय होते ही हालात बेकाबू हो गए हैं। भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। जबलपुर में बरगी डेम के 9 गेट खोलने पड़े हैं, जिससे शहडोल रेलवे स्टेशन तक पानी भर गया है और रेलवे ट्रैक डूब गया है। मंडला, डिंडौरी, उमरिया और शिवपुरी सहित कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
एम्स भोपाल ने लॉन्च किया ‘कोड इमरजेंसी’ ऐप, अब बिना इंटरनेट के मिलेगी मेडिकल सहायता
कई जिलों में पानी-पानी, शहडोल रेलवे स्टेशन डूबा
मध्यप्रदेश में भारी बारिश से Floods जैसी स्थिति बन गई है। जबलपुर में बरगी डेम के 9 गेट खोलने पड़े, जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। जिला प्रशासन और बांध प्रबंधन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। शहडोल रेलवे स्टेशन पर पानी भरने से प्लेटफॉर्म और ट्रैक डूब गए हैं। मंडला, डिंडौरी और शिवपुरी में बारिश से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। उमरिया में जोहिला डेम का गेट खोला गया है।
शिवपुरी, सागर और श्योपुर में सड़कें बंद, पुल टूटे
शिवपुरी में पवा झरना 100 फीट ऊंचाई से बह रहा है, जबकि भदैया कुंड पूरी रफ्तार से चल रहा है। बड़वानी, नरसिंहपुर और डिंडौरी जैसे जिलों में सड़कें बंद हैं, पुल बह गए हैं या धंस गए हैं। नरसिंहपुर के स्टेट हाईवे-22 की पुलिया शनिवार सुबह धंस गई, जिससे रास्ता बंद हो गया। श्योपुर के बेनीपुरा गांव में क्वारी नदी का पानी घुसने से 20 घरों में पानी भर गया है। शहडोल में दीवार गिरने से एक बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई है।
मौसम विभाग का अलर्ट, स्कूल बंद और रेस्क्यू शुरू
मौसम विभाग ने जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर-चंबल संभाग में भी बारिश के आसार हैं। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में यलो अलर्ट घोषित है। मंडला में लैंडस्लाइड से नेशनल हाईवे-30 बंद है। जबलपुर में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक बह गया। बिछिया इलाके में होमगार्ड की टीमों ने 70 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।