
POCO M7 Pro: कम बजट वाले फोन: भारत में टेक्नोलॉजी की डिमांड इतनी बढ़ रही है कि हर कोई फीचर्स चाहता है। कीमत भी कम होनी चाहिए और डिजाइन भी अच्छा दिखना चाहिए। सस्ते मोबाइल और शानदार फीचर्स को प्राथमिकता दी जा रही है। हाल ही में दो फोन POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G लॉन्च किए गए हैं। बाजार में इन दोनों फोन की डिमांड बहुत ज्यादा रही है। इन्हें 15,000 रुपये से कम कीमत वाले 5G फोन वेरिएंट में टॉप पर रखा गया है। अगर आप भी फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इन्हें जरूर देखें।
POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G की कीमत
अगर हम कीमत की बात करें तो इंडियन मार्केट में POCO C75 5G फोन की कीमत 9,999 रुपये होने वाली है। जबकि POCO M7 Pro 5G की कीमत लगभग 15,000 रुपये होगी। मतलब, बजट में 5G फोन!
POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G में मिलेंगे खास फीचर्स
इन दोनों फोन में आपको खास फीचर्स मिलेंगे। अगर हम POCO M7 Pro 5G फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो डिस्प्ले 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले होगा। जो 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देगा। इसके डिस्प्ले में ब्राइटनेस को 2100 निट्स तक बढ़ाया जा सकता है। अगर हम कैमरे की बात करें तो कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। मतलब, शानदार डिस्प्ले और कैमरा!
KTM से सस्ते भाव में BMW G 310r स्पोर्ट बाइक खरीदना हुआ आसान, 33000 की डाउन पेमेंट पर लाएं अपने घर
POCO C75 फोन में कंपनी ने 4nm आर्किटेक्चर वाले क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट वाला प्रोसेसर दिया है। इसमें आपको लेटेस्ट प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी इस फोन में 8 जीबी रैम दे रही है। लेकिन इस फोन की खास बात यह है कि आप इसमें उपलब्ध स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। 17 दिसंबर को लॉन्च होने के बाद आप इस फोन को फ्लिपकार्ट और पोको की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकेंगे। मतलब, लेटेस्ट प्रोसेसर और बढ़ाई जा सकने वाली मेमोरी!