Uncategorized

Creta को चटनी बना देगी Nissan की सस्ती सुन्दर SUV, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन

Creta को चटनी बना देगी Nissan की सस्ती सुन्दर SUV, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन आजकल कार बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी कारों को बेहतरीन लुक और डिजाइन दे रही हैं. इसी कड़ी में मशहूर कार निर्माता कंपनी Nissan अपने ग्राहकों के लिए एक नए सेगमेंट और आधुनिक डिजाइन वाली कार Nissan X-Trail को लॉन्च करने की तैयारी में है. आइए जानते हैं इस कार की खासियत क्या है.

यह भी पढ़िए – इतना सस्ता, Bajaj Pulsar 150 का नया मॉडल सिर्फ 13,000 रुपये में, जानिए कैसे

Nissan X-Trail SUV के क्वालिटी फीचर्स

अगर आपको फीचर्स के बारे में बताएं तो Nissan X-Trail SUV में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है. साथ ही निसान ब्रांडेड फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, LED लैंप आदि शामिल किए जाएंगे.

Nissan X-Trail SUV का दमदार इंजन

अगर इंजन परफॉर्मेंस की बात करें तो Nissan X-Trail SUV में आपको दमदार इंजन देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि Nissan X-Trail का इंजन 204 PS की पावर और 300 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा.

Nissan X-Trail SUV की कीमत

अगर आपको कीमत के बारे में बताएं तो रिपोर्ट के अनुसार, Nissan X-Trail को कंपनी द्वारा लगभग 35 लाख रुपये के बजट में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, Nissan X-Trail SUV को कंपनी द्वारा अभी आधिकारिक रूप से कन्फर्म नहीं किया गया है.

Himanshu

नमस्कार मेरा नाम Himanshu है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 2 वर्ष होते आ रहे है। खेती किसानी ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *