6 लाख में सर्व गुण संपन्न है ये धांसू SUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे लुक

6 लाख में सर्व गुण संपन्न है ये धांसू SUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे लुक अगर आप भी इस समय कार खरीदने का सोच रहे है तो हम आपके लिए कम बजट में कार पेश की है। जिसका नाम Nissan Magnite है। इस कार में आपको कम कीमत में पॉवरफुल इंजन और कमाल के फीचर्स देखने मिलते है। Nissan की इस कार ने मार्केट में अपनी जगह पक्की कर ली है। तो चलिए जानते है इस कार के बारे में

New Nissan Magnite के ब्रांडेड फीचर्स

यह भी पढ़े- Bullet को टक्कर देने आई Yamaha RX100, इंजन मिलेगा सबसे दमदार कीमत सबसे कम

New Nissan Magnite के फीचर्स की जानकारी अगर आपको दे तो इस कार में आपको एक से बढ़कर एक नए फीचर्स देखने मिलते है, इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एबीएस, एसी, डुअल एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लैंप और शानदार साउंड सिस्टम आपको इस लक्ज़री कार में देखने मिलता है।

New Nissan Magnite का दमदार इंजन

यह भी पढ़े- Hero को हीरालाल बनाने आयी New Bajaj Platina बस मिल रही 19 हजार रूपए में

New Nissan Magnite में आपको बहुत शानदार इंजन देखने मिलता है। इस कार को 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, यह इंजन 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। आपको बता दे की इस इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

New Nissan Magnite की कीमत

New Nissan Magnite की कीमत की बात करे तो इस कार को कम बजट में पेश किया गया है। इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.02 लाख रुपये तक जाती है। वही इसमें आपको शानदार कलर ऑप्शन भी देखने मिल जाते है। वही इस कार का मुकाबला आपको Tata Punch, Hyundai Creta और Maruti Swift से देखने मिलता है।

Leave a Comment