ऑटो समाचार

Maruti की प्यारी Scorpio देख के बोलोगे असली वाली फीचर्स धमाकेदार, दाम मजेदार

Maruti की प्यारी Scorpio देख के बोलोगे असली वाली फीचर्स धमाकेदार, दाम मजेदार मारुती की कम्पनी देश की वाहन निर्माता कम्पनियो में से एक है ,जिसने मार्केट में एक से बढ़कर एक गाड़ियों को पेश किया है। जिसे बहुत पसंद किया जाता है। और एक बार फिर मारुती ने अपनी नई कार Maruti S-Presso को पेश किया है ,आइये जानते है इस नई कार के बारे में विस्तार से.

Also Read :-Maruti की सनरूफ वाली गाड़ी देगी Punch को धोबी पछाड़, तगड़ा इंजन और झक्कास फीचर्स से मचेगा धमाल

New Maruti S-Presso के फीचर्स

मारुती की इस नई कार में आपको स्मार्ट और ब्रांडेट फीचर्स मिलेंगे। जिसमे हिल होल्ड असिस्ट ,डुअल-चेंबर हेडलैंप्स, सी-शेप्ड टेल लैंप्स, बॉडी साइड क्लैडिंग, डायनेमिक सेंटर कंसोल,दो एयरबैग्स, हाई स्पीड वॉर्निंग सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए है।

New Maruti S-Presso का दमदार इंजन

Maruti S-Presso की इस नई कार के पॉवरफुल इंजन के बारे में बात करे तो इसमें 998cc K सीरीज 1.0-लीटर DualJet, Dual VVT पेट्रोल BS6 इंजन मिलता है ,जो 65 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। साथ ही इसमें आपको 25.30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

New Maruti S-Presso की कीमत

Maruti S-Presso की कीमत के बारे में जानकारी दे तो इसकी कीमत लगभग 4.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है ,और  टॉप वेरिएंट की कीमत 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Himanshu

नमस्कार मेरा नाम Himanshu है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 2 वर्ष होते आ रहे है। खेती किसानी ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *