खेती समाचार

ये अनोखी घास की खेती सिर्फ 10 पौधो में देगी लाखो की कमाई, जाने इसकी खेती के बारे में

ये अनोखी घास की खेती सिर्फ 10 पौधो में देगी लाखो की कमाई, जाने इसकी खेती के बारे में क्या आप कम निवेश और कम मेहनत में खेती करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं? तो आपको नेपियर घास की खेती के बारे में जरूर जानना चाहिए. आइए जानते हैं कि घास की खेती करके हम कैसे कमाई कर सकते हैं.

Creta की खोपड़ी उड़ा देंगी झमाझम फीचर्स वाली Tata की सस्ती सुन्दर कार

घास की खेती से कमाई

घास की खेती करके भी अच्छी कमाई की जा सकती है. जिस घास की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘नेपियर घास’ या यूं कहें ‘ हाथी घास ‘. ये एक खास तरह की घास है. इसकी मांग रहती है जिसके चलते इससे अच्छी कमाई हो जाती है. आपको बता दें कि इस घास की मांग पशुपालकों को होती है. क्योंकि नेपियर घास पशुओं के लिए काफी फायदेमंद होती है, इससे पशुओं का दूध उत्पादन ज्यादा होता है. इसी वजह से दूध बेचने वाले लोग अच्छी कीमत देकर इस घास को थोक में खरीदते हैं. इस तरह से किसान इस घास की खेती करके अच्छी आमदनी कमा सकते हैं. आइए अब जानते हैं कि किसान कैसे इस चारे की खेती कर सकते हैं.

नेपियर चारे की खेती

नेपियर घास की खेती की बात करें तो किसान बंजर जमीन में भी इस घास की खेती कर सकते हैं. यानि इसके लिए बहुत अच्छी उपजाऊ जमीन की जरूरत नहीं होती. इस तरह से अगर किसानों की जमीन बंजर होने के कारण खाली पड़ी है तो वहां किसान ये चारा उगा सकते हैं. इस चारे की बुवाई के समय की बात करें तो इसकी खेती खरीफ की फसल के अनुसार की जाती है. यानि इस घास को किसी खास चीज की जरूरत नहीं पड़ती और आसानी से इसकी खेती की जा सकती है. आइए अब जानते हैं इस चारे की खेती में निवेश और कमाई के बारे में.

यहाँ से ख़रीदे Maruti की महारानी चुल्लू भर पैसो में मिलेंगे क्वालिटी फीचर्स और दमदार इंजन

नेपियर चारे की खेती में निवेश और कमाई

इस चारे की खेती में निवेश की बात करें तो इसमें अलग से कुछ भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आपको सिर्फ बीज लाने होंगे. इसमें आपको निराई, गुड़ाई या किसी तरह की दवाई की भी जरूरत नहीं होती है, आपको इसे एक बार लगाना है और फिर इसकी कटाई करके बेचकर कमाई करनी है. इस तरह से एक बार इस घास को लगाकर आप पांच साल तक इससे कमाई कर सकते हैं. इससे होने वाली कमाई की बात करें तो एक पौधा 20 किलो घास देता है, यानि किसान 10 पौधों से 2 लाख रुपये तक कमाई कर सकते हैं. इस तरह से अगर किसान बड़े पैमाने पर इसकी खेती करते हैं तो उनकी मोटी कमाई हो सकती है.

Himanshu

नमस्कार मेरा नाम Himanshu है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 2 वर्ष होते आ रहे है। खेती किसानी ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *