
MPV Carnival: देश की ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में अपनी 9 सीटर बोलेरो लॉन्च की है। अब ऐसा लग रहा है कि इस मुकाबले में किआ भी अपनी 11 सीटर MPV कार्निवल को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। तो चलिए, इसकी पूरी जानकारी जानते हैं।
MPV Carnival का दमदार इंजन और आकर्षक लुक
नई अपडेटेड किआ कार्निवल के एक्सटीरियर लुक की बात करें तो यहां आपको अट्रैक्टिव एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल और बड़े साइज की क्रोम ग्रिल देखने को मिलेगी। साथ ही कार के बैक में एडवांस एल-शेप्ड टेल लाइट्स भी देखी जा सकती हैं। वहीं कार में अट्रैक्टिव एलईडी लाइट बार भी देखने को मिलेंगे। मतलब, दिखने में एकदम धांसू!
MPV Carnival का पावरफुल इंजन
किआ कार्निवल 11 सीटर को ग्लोबल मार्केट में 3 इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। जिनमें से एक 3.5 लीटर पेट्रोल वी6 इंजन है, दूसरा 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड इंजन है और तीसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन है। इंडियन मार्केट में इसका 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जाएगा। मतलब, दमदार परफॉर्मेंस!
MPV Carnival का शानदार इंटीरियर डिजाइन
किआ कार्निवल के इंटीरियर की बात करें तो यहां आपको सॉफ्ट डैशबोर्ड के साथ डुअल 12.3 इंच डिस्प्ले सेटअप देखने को मिलेगा। एक डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम की जानकारी दिखाएगा। दूसरा ड्राइवर के लिए होगा। मौजूदा वेरिएंट में आपको राउंडेड डुअल 12.3 इंच टच स्क्रीन सेटअप मिलता है। इसके अलावा मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। मतलब, अंदर से भी एकदम लग्जरी
1 लाख से 5 लाख के बिच दुनिया की सबसे बेस्ट है यह 4 सबसे बेहतर कारें,जानिए इनके फीचर्स
MPV Carnival की कीमत और लॉन्च
किआ कार्निवल 11 सीटर MPV को आने वाले फेस्टिव सीजन में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। ये बड़े परिवारों के लिए बहुत अच्छी कार साबित हो सकती है, जिसमें शानदार लुक, शानदार इंटीरियर और आरामदायक सफर का मजा लिया जा सकता है। इसे इंडियन मार्केट में 25 से 30 लाख रुपये के बीच लाया जा सकता है। मतलब, बड़े परिवार के लिए बढ़िया गाड़ी!