MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानें आज का मौसम

MP News: मध्यप्रदेश में मानसून की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को सुबह से भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर चलता रहा। मौसम विभाग ने ग्वालियर, रीवा, सतना और मऊगंज सहित 11 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिससे वहां बाढ़ जैसे हालात बनने की चेतावनी दी गई है। साथ ही कुछ अन्य जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
राजधानी भोपाल से लेकर कई जिलों में तेज बारिश, स्कूलों की छुट्टी घोषित
मध्यप्रदेश के कई इलाकों में गुरुवार को तेज बारिश दर्ज की गई। राजधानी भोपाल में रुक-रुक कर बारिश होती रही, वहीं मऊगंज, हरदा, सतना, चित्रकूट, मंदसौर, रीवा, ग्वालियर और खंडवा जैसे जिलों में भी जोरदार बारिश देखने को मिली। सतना, मऊगंज और रीवा जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। बारिश की वजह से प्रदेश के मौसम में भी हल्का ठंडापन महसूस किया जा रहा है। पचमढ़ी में दिन का तापमान गिरकर 25.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि नरसिंहपुर में न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री दर्ज हुआ। प्रदेश के प्रमुख शहरों में भोपाल में 32 डिग्री, इंदौर में 31 डिग्री, ग्वालियर में 34 डिग्री, उज्जैन में 31 डिग्री और जबलपुर में 32 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
मध्यप्रदेश में भारी बारिश से 54 डैम ओवरफ्लो, नर्मदा उफान पर और 12 जिलों में अलर्ट
मानसून की रफ्तार तेज, नईगढ़ी में सबसे ज्यादा बारिश
प्रदेश में मानसून पूरे जोर पर है। गुरुवार को नईगढ़ी में सबसे ज्यादा 252 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा मऊगंज में 224 मिमी, भानपुरा में 215.46 मिमी, हनुमना में 212 मिमी, बरहाई में 202 मिमी, चित्रंगी में 146 मिमी और डिंडौरी में 135 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश की वजह से खेतों में पानी भर गया है और कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।
रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट से बढ़ी चिंता, संभलने की सलाह
मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट का मतलब होता है बेहद गंभीर हालात जिसमें बाढ़, जलभराव या अन्य आपदा की संभावना अधिक रहती है। वहीं मंदसौर, नीमच, गुना, श्योपुर, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह, सागर और मैहर जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिन प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश जारी रह सकती है।