ट्रेंडिंग

MP Weather Update: एमपी में अब तक 10.8 इंच बारिश, श्योपुर और निवाड़ी में सबसे ज्यादा

MP News: मध्यप्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते इस बार सीजन की जबरदस्त शुरुआत हुई है। राज्य में अब तक औसतन 10.8 इंच यानी तय कोटे का 30% बारिश हो चुकी है। पूर्वी हिस्सों में झमाझम बारिश से नदियां उफान पर हैं तो वहीं कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।

MP के इस जिले में कलेक्टर का आदेश, 7-8 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी घोषित

पूर्वी जिलों में बाढ़ जैसे हालात, स्कूल बंद

जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा जैसे पूर्वी जिलों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बालाघाट के कई गांवों का सड़क संपर्क टूट चुका है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डिंडौरी में सड़क धंसने के बाद भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, उमरिया और अनूपपुर जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं।

मंडला में नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार

मंडला जिले में नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और माहिष्मती घाट का छोटा पुल डूब गया है। मटियारी, सुरपन और बंजर नदियों का पानी तेजी से बह रहा है। नर्मदापुरम में भी बरगी डैम से पानी छोड़े जाने के बाद आज रात जलस्तर 4 से 5 फीट ऊपर जा सकता है, जिस कारण अलर्ट जारी किया गया है। सीहोर जिले में पार्वती नदी के पुल पर पानी बहने के कारण एक कार फंस गई, हालांकि चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

कहां कितनी बारिश, कहां अलर्ट

मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, हरदा, गुना, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, श्योपुर और सिवनी में भारी बारिश की चेतावनी दी है। सीहोर, बालाघाट, बैतूल, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, खंडवा और पांढुर्णा में मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं भोपाल, इंदौर और ग्वालियर सहित अन्य इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इस बार मालवा-निमाड़ क्षेत्र में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है, शाजापुर में सबसे कम 4 इंच बारिश दर्ज की गई है।

Ankush Baraskar

मेरा नाम Ankush है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Articles

Back to top button