MP Weather Update : एमपी में 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी, जानें आज का मौसम

MP News: मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग ने जबलपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट और दमोह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं रायसेन, बैतूल और सिहोर समेत कई जिलों में येलो अलर्ट लागू है। राज्य में दो ट्रफ लाइन और एक साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव हैं, जिससे अगले तीन दिन तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश, गरज-चमक और हवाएं चलने की संभावना है।
MP के इस जिले में कलेक्टर का आदेश, 7-8 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी घोषित
प्रदेश में सक्रिय सिस्टम बना भारी बारिश की वजह
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस बार सीजन का सबसे ताकतवर सिस्टम एक्टिव है। दो ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते राज्य के पूर्वी और मध्य हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है और जनता को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम का यह प्रभाव 9 जुलाई तक देखने को मिलेगा।
मप्र का मानसून मीटर और ताजा बारिश रिपोर्ट
रविवार को प्रदेश में कई स्थानों पर जोरदार बारिश दर्ज की गई। बनखेड़ी में 180 मिमी, जयतपुर में 170 मिमी, मऊगंज में 121 मिमी, जुनारदेव में 118 मिमी और गोहापारू में 91 मिमी बारिश हुई। वहीं ग्वालियर में तापमान 34.3 डिग्री, खजुराहो में 32.4 डिग्री, दतिया में 32.0 डिग्री, पृथ्वीपुर में 31.5 डिग्री और सिंगरौली में 31.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
जानिए अगले 3 दिन का अलर्ट कब और कहां रहेगा असर
- 7 जुलाई को सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश हो सकती है। साथ ही देवास, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा और जबलपुर समेत अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
- 8 जुलाई को मंडला, सिवनी, बालाघाट में दोबारा अति भारी बारिश का अनुमान है, जबकि शहडोल, सीधी, उमरिया, कटनी, सतना, मैहर जैसे जिलों में भारी बारिश का असर रहेगा।
- 9 जुलाई को सबसे व्यापक असर रहने की संभावना है। सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, डिंडौरी और बालाघाट में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, शिवपुरी, पन्ना, अनूपपुर जैसे जिलों में भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।