MP Weather Alert: मध्यप्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां बरसेगा पानी

मध्यप्रदेश में फिलहाल बारिश का बड़ा सिस्टम नहीं है, लेकिन उत्तरप्रदेश की यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर है। रामघाट के मंदिरों में पानी घुस गया है और 100 से ज्यादा दुकानों में जलभराव हो गया। प्रशासन ने दुकानें खाली करने को कहा है। इधर रविवार को उत्तर और मध्य हिस्सों में हल्की से तेज बारिश हुई, जो अगले दो दिन भी जारी रहने की संभावना है।
मध्यप्रदेश का तापमान : कहां कितना दर्ज हुआ
रविवार को भोपाल में 31.3 डिग्री, इंदौर में 30 डिग्री, ग्वालियर में 32.7 डिग्री, उज्जैन में 30.2 डिग्री और जबलपुर में 31 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बारिश की वजह से पचमढ़ी का तापमान 24.4 डिग्री तक आ गया। वहीं ग्वालियर में 32.7 डिग्री, रतलाम में 32.6 डिग्री, श्योपुर में 32.4 डिग्री, खजुराहो में 32.0 डिग्री और तालुन में 31.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। नरसिंहपुर में रविवार को सबसे कम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मध्यप्रदेश में Weather Alert
अब तक प्रदेश में औसतन 28 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य अनुमान 17.6 इंच का था। यानी इस बार करीब 10.5 इंच ज्यादा बारिश हुई है। ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। वहीं अन्य जिलों में 80 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। रविवार को हनुमना में 120 मिमी, त्योंथर में 110 मिमी, मानपुर में 87.5 मिमी, अमानगंज में 80.2 मिमी, नईगढ़ी में 80 मिमी और गुढ़ में भी 80 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
प्रदेश के ऊपरी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ मौजूद हैं। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 4 और 5 अगस्त को उत्तरी हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। इससे पहले टीकमगढ़, गुना, नर्मदापुरम, छतरपुर, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उमरिया जिलों में हल्की बारिश हुई थी।
यहां भारी बारिश का अलर्ट
अगले 24 घंटों में ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में साढ़े 4 इंच तक तेज बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जो भारी वर्षा की चेतावनी है।
अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना
प्रदेश के बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। यहां भी येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मंदाकिनी नदी का उफान
चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के उफान पर आने से रामघाट के मंदिरों में पानी घुस गया है और आसपास की 100 से ज्यादा दुकानों में पानी भर गया है। प्रशासन ने एहतियातन दुकानों को खाली कराने का काम शुरू कर दिया है।
आने वाले दिनों का मौसम
अगले दो दिन यानी 4 और 5 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है। खासकर उत्तर मध्य जिलों में जलभराव और नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है।