ट्रेंडिंग

मध्यप्रदेश में भारी बारिश से 54 डैम ओवरफ्लो, नर्मदा उफान पर और 12 जिलों में अलर्ट

MP News: मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिश से हालात गंभीर हो गए हैं। 54 बड़े डैम लबालब हो चुके हैं, नदी-नाले उफान पर हैं और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। ग्वालियर समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं भोपाल और इंदौर में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

मध्यप्रदेश में आफत बनी बारिश, उफान पर नर्मदा और नदी-नाले

मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। नदी-नाले उफान पर हैं, कई गांव मुख्य सड़कों से कट गए हैं और ग्रामीण इलाकों में आना-जाना मुश्किल हो गया है। डिंडौरी और मंडला में नर्मदा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि कई घाट, पुल और मंदिर पानी में डूब गए। मंडला शहर में तीन फीट तक पानी भर गया, जिससे कॉलोनियों में पानी घुसने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोग जान जोखिम में डालकर उफनती नर्मदा को पार कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

मध्यप्रदेश में पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता पर हाईकोर्ट की रोक, बैकडेट घोटाले का खुलासा

भारी बारिश से 54 बड़े डैम ओवरफ्लो, भोपाल का बड़ा तालाब भी अलर्ट पर

प्रदेश के जोहिला, बरगी, बाणसागर और सतपुड़ा समेत कुल 54 बड़े बांध तय सीमा से अधिक पानी से भर चुके हैं। शहडोल के बाणसागर डैम के 8 गेट खोल दिए गए हैं, वहीं बैतूल के सतपुड़ा डैम के 5 गेट दो फीट तक खोले गए हैं। राजधानी भोपाल का बड़ा तालाब भी अब ओवरफ्लो की स्थिति में है और जैसे ही इसमें 6.5 फीट पानी और आता है, भदभदा डैम के गेट खोले जा सकते हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले दो दिन राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना है।

12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह जलभराव से संकट

मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना में अगले 24 घंटे में साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है। बुधवार को भी कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई, जबलपुर और ग्वालियर में मात्र 9 घंटे में 1.1 इंच बारिश हुई। पचमढ़ी में 1 इंच, मंडला में तीन चौथाई इंच और दतिया में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि राज्य में सक्रिय मानसून ट्रफ के कारण अब तक औसतन 18.5 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से करीब साढ़े 7 इंच अधिक है।

Ankush Baraskar

मेरा नाम Ankush है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Articles

Back to top button