MP News: मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर, 54 बड़े डैम ओवरफ्लो, 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में तेज बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते नदियां-नाले उफान पर हैं और 54 बड़े डैम लबालब हो चुके हैं। मौसम विभाग ने ग्वालियर समेत 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। भोपाल और इंदौर में भी हल्की बारिश के आसार हैं। कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।
तेज बारिश से उफान पर नर्मदा, घाट और मंदिर डूबे
राज्य के डिंडौरी और मंडला जिलों में नर्मदा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि कई पुल और घाट जलमग्न हो गए। मंडला शहर की कॉलोनियों में भी पानी भर गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उफनती नर्मदा को पार करते नजर आए। डिंडौरी में घाटों पर बने मंदिर पानी में डूब गए हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
20 जिलों में भारी बारिश, नदियों में उफान और डैम के गेट खुलने से बढ़ा खतरा
ग्वालियर समेत 12 जिलों में भारी बारिश का खतरा
मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना जिलों में अगले 24 घंटे में साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी भोपाल और इंदौर में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में उत्तरी मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।
लगातार बारिश से 54 डैम हुए लबालब
प्रदेश के प्रमुख डैम जैसे बाणसागर, बरगी, सतपुड़ा, इंद्रा सागर, ओंकारेश्वर, तवा और बरना में तय सीमा से अधिक पानी भर गया है। भोपाल का बड़ा तालाब भी ओवरफ्लो की कगार पर है और जैसे ही इसमें 6.5 फीट और पानी आता है, भदभदा डैम के गेट खोलने की तैयारी है। शहडोल में बाणसागर डैम के 8 गेट और बैतूल में सतपुड़ा डैम के 5 गेट दो फीट तक खोल दिए गए हैं।
झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित
बुधवार को जबलपुर और ग्वालियर में मात्र 9 घंटे में 1.1 इंच बारिश दर्ज की गई। पचमढ़ी में 1 इंच, मंडला में तीन चौथाई इंच, दतिया में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। इसके अलावा रतलाम, उज्जैन, दमोह, खजुराहो, रीवा, सीधी, बालाघाट, शहडोल, डिंडौरी समेत अन्य जिलों में भी अच्छी बारिश हुई। लगातार बारिश के कारण कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है और लोग आने-जाने में परेशान हैं।
इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, राज्य में सक्रिय मानसून ट्रफ गुजरने से बारिश की रफ्तार तेज हुई है। इस बार मानसून सीजन में प्रदेश में औसतन 18.5 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्यतः इस समय तक करीब 11 इंच पानी गिरता है। यानी इस बार लगभग साढ़े 7 इंच अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।