शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, MP Laptop Scheme की राशि गलती से बिहार भेजी

MP News: मध्यप्रदेश सरकार की मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने वाली लैपटॉप राशि में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। शिवपुरी की छात्रा मुस्कान कुशवाहा को 12वीं में अच्छे अंक लाने पर 25,000 रुपए मिलने थे, लेकिन एक प्रशासनिक गलती से यह राशि बिहार के किसी व्यक्ति के खाते में चली गई। छात्रा पिछले पांच महीने से राशि पाने के लिए कलेक्टर से लेकर जनसुनवाई तक गुहार लगा रही है, लेकिन अब तक उसे यह राशि नहीं मिल पाई है।
मुस्कान को अभी तक नहीं मिली लैपटॉप योजना की राशि
मुस्कान कुशवाहा ने वर्ष 2023-24 में 12वीं की परीक्षा में 83.2 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। मध्यप्रदेश सरकार की MP Laptop Yojana के तहत उसे 25,000 रुपए मिलने थे ताकि वह लैपटॉप खरीदकर अपनी पढ़ाई को डिजिटल बना सके। पर प्रशासनिक गलती के कारण यह राशि कैनरा बैंक, शिवपुरी ब्रांच में उसके खाते की जगह बिहार के एक व्यक्ति के खाते में चली गई। छात्रा ने बताया कि उसे खाते का विवरण भी मिल चुका है जिससे साबित होता है कि राशि गलत खाते में ट्रांसफर हुई है। इसके बाद भी अब तक उसे कोई राहत नहीं मिल पाई है।
जनसुनवाई में शिकायत, शिक्षा अधिकारी ने दिया भरोसा
मुस्कान ने मंगलवार को कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में अपनी शिकायत दर्ज कराई। उसने कहा कि योजना के तहत पांच महीने पहले जो राशि उसके खाते में आनी थी, वह किसी और के खाते में भेज दी गई। इस पर शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि मामला संज्ञान में आ चुका है, जल्द ही छात्रा को उसकी राशि वापस दिलाने की कोशिश की जाएगी और जरूरत पड़ी तो साइबर सेल की मदद भी ली जाएगी।
MP Weather Update: भारी बारिश का दौर जारी, 18 जिलों में रेड अलर्ट
MP Laptop Yojana का उद्देश्य और अब तक का लाभ
मध्यप्रदेश सरकार की यह योजना उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने 12वीं में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। योजना के तहत 25,000 रुपए की राशि छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए दी जाती है ताकि वे डिजिटल पढ़ाई, प्रोजेक्ट्स और रिसर्च में आगे बढ़ सकें। इस योजना का लाभ अब तक लाखों छात्रों को मिल चुका है। वर्ष 2025 में ही 94,234 छात्रों को यह राशि मिली और सरकार ने इस पर 224 करोड़ रुपए खर्च किए।