50MM बारिश की चेतावनी से अलर्ट पर MP के 12 जिले

MP News: मध्य प्रदेश में मंगलवार, 22 जुलाई 2025 से फिर से मानसून पूरी तरह सक्रिय होने जा रहा है। बीते चार दिनों से बारिश में आई सुस्ती के बाद अब मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में इन जिलों में करीब 4.5 इंच बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है।
मानसून टर्फ लाइन और साइक्लोनिक सिस्टम का असर बढ़ा
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है, जिसके चलते अगले चार दिन लगातार तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में 24 जुलाई से नया लो प्रेशर एरिया बनने से भी वर्षा में तेजी आने की संभावना है। इन मौसमीय बदलावों की वजह से इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा जैसे कम बारिश वाले क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है।
औसत से ज्यादा बारिश ने भरा मध्य प्रदेश के बांधों का कोटा
अब तक के मानसूनी सीजन में प्रदेश में औसतन 20.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 13.2 इंच के मुकाबले लगभग 57% ज्यादा है। निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर जिलों में तो सामान्य से 15% अधिक बारिश दर्ज की गई है, जबकि ग्वालियर समेत 5 जिलों में 80 से 95% तक बारिश हो चुकी है। इससे जलाशयों का स्तर सुधरा है और किसानों के चेहरे पर भी राहत नजर आ रही है।
कॅरियर का सुनहरा मौका, MPPKVVCL में निकलीं 2573 भर्तियां
23-24 जुलाई को इन जिलों में तेज बारिश का खास अलर्ट
मंडला, अनूपपुर, सिवनी, डिंडौरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, दमोह, सिंगरौली, नरसिंहपुर, रायसेन, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा जिलों में खासकर तेज बारिश का अनुमान है। अगले कुछ दिनों में इन इलाकों में जलभराव की समस्या को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।