ट्रेंडिंग

अगर आप भी रखना चाहते है मनी प्लांट को हरा-भरा तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां, झड़ सकते है सारे पत्ते

हर घर में पाए जाने वाला मनी प्लांट न सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से भी शुभ माना जाता है. लेकिन कई बार होता है कि हमारी देखभाल के बावजूद पौधा मुरझाने लगता है या उसकी पत्तियां गिरने लगती हैं. आप उसका ख्याल रखते हैं, पानी देते हैं और धूप में रखते हैं, फिर भी पत्तियां पीली पड़कर झड़ रही हैं तो चिंता करने की बात नहीं है. आइए आज जानते हैं इसके पीछे की वजहें ताकि आप समझ सकें कि आखिर आपके मनी प्लांट की पत्तियां क्यों झड़ रही हैं.

ये अनोखे मसाले की खेती फकीरचंद से बना देगी अमीरचंद, खाने को देता है लाजवाब स्वाद

पानी

पौधों को हमेशा पर्याप्त मात्रा में पानी की जरूरत होती है. लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए. ज्यादा पानी देने से पौधों की जड़ें सड़ने लगती हैं जिससे पत्तियां पीली होकर झड़ने लगती हैं. वहीं कम पानी देना भी ठीक नहीं है. इससे पौधे सूख जाते हैं.

कीड़े-मकोड़े

एफिड्स, माइट्स और स्केल जैसे कीट पौधे को नुकसान पहुंचा सकते हैं और पत्तियां झड़ने का कारण बन सकते हैं. इनसे बचाव के लिए आप कीटनाशकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

रोग

फफूंद जनित रोग भी पत्तियों को गिराने का कारण बन सकते हैं. ऐसे में रोगग्रस्त पत्तियों को अलग कर फफूंदनाशक का प्रयोग करें.

तगड़ी कमाई के लिए करे इलायची की खेती कम समय में बन जाओंगे मालामाल लागत भी कम देखे पूरी डिटेल

तापमान

मनी प्लांट ज्यादा ठंड बर्दाश्त नहीं कर सकता. इसे 18°C से 24°C के बीच के तापमान में रखें. वहीं ज्यादा गर्मी भी पत्तियों को नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए इसे ठंडी जगह पर रखें और तापमान का ध्यान रखें.

MANIRAM TRIPATHI

मेरा नाम Maniram tripathi है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *