ऑटो समाचार

EV बाजार का तमाशा बनाने MG Comet EV Blackstorm Edition जल्द होगा लॉन्च, ग्राहकों को मिलेगा कुछ नया

MG Comet EV Blackstorm Edition: ब्रिटिश ऑटोमेकर JSW MG अब अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार Comet EV को भारत में Blackstorm Edition के साथ लॉन्च कर सकती है। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनी ऐसा कदम उठा रही है। Comet EV अपने सेगमेंट में भी सबसे लोकप्रिय कार है। आइए जानते हैं इसमें क्या खास और नया देखने को मिलेगा। अगर आप भी कोई किफायती इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।

Comet EV का Blackstorm Edition

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, MG इस साल अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार Comet का Blackstorm Edition लॉन्च करने की तैयारी में है। नए मॉडल को कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

MG Comet EV Blackstorm Edition क्या होगा खास?

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, MG Comet EV Blackstorm Edition में कुछ मामूली बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन इसके बैटरी और मोटर के अलावा डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें ब्लैक पेंट स्कीम के साथ रेड इंसर्ट्स दिए जाएंगे, ठीक वैसे ही जैसे MG Gloster और Hector के Blackstorm Edition में दिए गए हैं। इंटीरियर में भी यही थीम देखने को मिल सकती है। Blackstorm Edition कार में इसकी बैजिंग भी होगी।

Bullet को कड़ी ठोकर देगी TVS की ये चकमक TVS Ronin जल्द होगी लॉन्च,जानिए कीमत

MG Comet EV Blackstorm Edition बैटरी, मोटर और कीमत

MG Comet EV में 17.3 kWh क्षमता की बैटरी मिलती है। जिसे फुल चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें लगा मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क देता है। Comet EV की कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 9.83 लाख रुपये तक है। Blackstorm Edition की कीमत में थोड़ा सा इजाफा हो सकता है। सुरक्षा के लिए इस कार में एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स और हिल होल्ड भी मिलेगा। देखना होगा कि ग्राहकों को नया एडिशन कितना पसंद आता है।

umesh kumar

नमस्कार मेरा नाम UKJharbade है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 3 वर्ष से अधिक होते आ रहा है। ट्रेंडिंग ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *