ऑटो समाचार

Maruti ने लांच की चार्मिंग लुक वाली लक्ज़री कार, क्वालिटी फीचर्स के साथ 30kmpl का माइलेज, देखे कीमत

Maruti ने लांच की चार्मिंग लुक वाली लक्ज़री कार, क्वालिटी फीचर्स के साथ 30kmpl का माइलेज, देखे कीमत भारत में इन दिनों भले ही SUV की मांग ज्यादा है, लेकिन कुछ ऐसी कारें भी हैं जो फीचर्स और लुक्स के मामले में इन गाड़ियों को टक्कर देती हैं. Maruti सुजुकी की एक ऐसी ही कार है जिसने भारतीय बाजार में धूम मचा रखी है. इस कार का नाम है मारुति बलेनो. तो चलिए आज हम इस कार के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Maruti Suzuki Baleno का लुक

यह भी पढ़े- XUV 700 का सत्यानाश कर देगी Toyota की मिनी Fortuner, दमदार इंजन के साथ कीमत इतनी सी

अगर लुक की बात करें तो नई मारुति बलेनो में आपको एक बड़ी फ्रंट ग्रिल दी गई है, इसके अलावा इसमें फ्रंट में हनीकोम्बड पैटर्न वाली ग्रिल सिल्वर स्ट्रिप है जो रैपअराउंड हेडलाइट्स के साथ आती है. इसमें नए C-शेप्ड LED टेल लाइट्स के साथ थ्री-एलिमेंट LED DRL सिग्नेचर, नया रियर बंपर, टेलगेट शेप, रियर ग्लास आउट और स्पॉइलर लुक दिया गया है. जिससे ये कार और भी ज्यादा आकर्षक लगती है.

Maruti Suzuki Baleno के क्वालिटी फीचर्स

यह भी पढ़े- सिर्फ 6 लाख में Hyundai की चमचमाती SUV, Punch से लाख गुना बढ़िया, दमदार इंजन और लग्जरी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नई मारुति बलेनो में आपको 9-इंच का स्मार्ट प्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, एलेक्सा वॉइस कमांड, हेड-अप डिस्प्ले, नया फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग से कंट्रोल, फ्रंट ग्लास पर डिजिटल मीटर, बेहतरीन म्यूजिक के लिए सराउंड सिस्टम जैसी कई खूबियां शामिल की गई हैं.

Maruti Suzuki Baleno का दमदार इंजन और माइलेज

अगर इंजन की बात करें तो नई मारुति बलेनो में आपको 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन मिलता है जो 83bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा अगर इसके दूसरे इंजन की बात करें तो CNG वेरिएंट में 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन है जो 78ps की पावर और 99nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल इंजन 22.94 kmpl और CNG 30.61km/kg का माइलेज देने में सक्षम है.

Maruti Suzuki Baleno की कीमत

नई मारुति सुजुकी बलेनो को को चार वैरिएंट में बेचा जाता है। जो क्रमशः सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फ़ा होते है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.61 से 9.88 लाख रुपए तक है।भारत में इसका मुकाबला हुंडई i20, टोयोटा ग्लैंड, टाटा अल्ट्रोज और सिट्रोन C3 से होता है।

Himanshu

नमस्कार मेरा नाम Himanshu है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 2 वर्ष होते आ रहे है। खेती किसानी ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *