MP News: अटल सागर डैम के 6 गेट खोले, श्योपुर-बारां हाईवे बंद, गुना में भी सबसे ज्यादा बारिश

MP में बारिश का सिलसिला लगातार तेज हो गया है। बीते 24 घंटे में कई जिलों में जोरदार बारिश और तेज हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया। सबसे ज्यादा बारिश श्योपुर और गुना जिले में दर्ज हुई है, जहां श्योपुर में 2.8 इंच और गुना में 2.7 इंच पानी गिरा है। प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी रुक-रुककर बारिश हो रही है और अब तक 1.2 इंच बारिश दर्ज की गई है। वहीं, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रतलाम, शिवपुरी, खरगोन, टीकमगढ़, रायसेन, मंडला, सागर, उमरिया, दतिया, छिंदवाड़ा, बैतूल, बालाघाट, शाजापुर, देवास, सीहोर, विदिशा, आगर-मालवा, राजगढ़ जैसे जिलों में भी हल्की बारिश का दौर जारी है।
MP: शिवपुरी के अटल सागर डैम के गेट खुले, रन्नौद और बड़ौदा में पानी से हाहाकार
शिवपुरी जिले में अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध का जलस्तर बढ़ने के कारण सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे डैम के 6 गेट खोल दिए गए। करीब 1500 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे आसपास के इलाकों में भी जलभराव की स्थिति बन गई है। उधर, श्योपुर जिले के विजयपुर में क्वारी नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते श्योपुर-आगरा हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। बड़ौदा में बाढ़ जैसे हालात हैं और गली-मोहल्लों, दुकानों, मकानों के साथ अस्पतालों तक में पानी घुस गया है। रन्नौद क्षेत्र में भी भारी बारिश से कई घरों में पानी भर गया, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
ऑरेंज अलर्ट और यलो अलर्ट के साए में कई जिले, अगले 24 घंटे अहम
मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां 24 घंटे में करीब 8 इंच तक बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, सागर, रायसेन, सीहोर, शाजापुर, देवास, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, धार और अलीराजपुर जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस बीच भोपाल, जबलपुर, उमरिया, दमोह, बैतूल, बालाघाट, दतिया, छिंदवाड़ा और अन्य जिलों में भी रुक-रुककर बारिश दर्ज की गई, जहां बारिश का आंकड़ा 0.1 सेंटीमीटर से लेकर 0.9 सेंटीमीटर तक पहुंचा। मौसम के इस बदले रुख ने कई जगहों पर जनजीवन को प्रभावित किया है और अगले 24 घंटे प्रदेश के कई हिस्सों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं।