ट्रेंडिंग

ईवी यूजर्स के लिए खुशखबरी, MP के 50 टूरिज्म स्पॉट पर लगेंगे Charging Stations

MP News: मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य ईवी वाहन मालिक पर्यटकों को बेहतर सुविधा देना है। शुरुआत ग्वालियर के होटल तानसेन रेजीडेंसी और तिघरा बोट क्लब से होगी। यहां पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड पर चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे, जिससे पर्यटक अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को आसानी से चार्ज कर सकेंगे।

50 प्रमुख पर्यटन स्थलों पर होगी चार्जिंग की व्यवस्था

पर्यटन विकास निगम के अफसरों के मुताबिक, प्रदेशभर के 50 ऐसे स्थानों का चयन किया गया है जहां रोजाना बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। इनमें ग्वालियर के तानसेन रेजीडेंसी और तिघरा बोट क्लब के अलावा शिवपुरी का होटल टूरिस्ट विलेज, कान्हा सफारी लॉज मुक्की, पचमढ़ी के होटल सतपुड़ा, खजुराहो में होटल झंकार, आइलैंड रिजॉर्ट कटनी, होटल सुरबहार मैहर, खजुराहो, विंध्य रिट्रीट रीवा जैसे पर्यटन स्थल शामिल हैं। इन जगहों पर आधुनिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे ताकि ईवी वाहन से आने वाले पर्यटकों को लंबी दूरी की यात्रा में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

यात्रा प्लान करना हुआ आसान, West Central Railway का नया नियम – अब 8 घंटे पहले मिलेगा रिजर्वेशन स्टेटस

इस योजना का मकसद प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देना भी है। अधिकारी मानते हैं कि जब पर्यटक जानते हैं कि किसी पर्यटन स्थल पर गाड़ी चार्ज करने की सुविधा मिलेगी, तो वे ज्यादा बेफिक्र होकर वहां रुकने और घूमने का मन बनाएंगे। इससे स्थानीय पर्यटन उद्योग को भी फायदा होगा।

ईवी वाहनों को बढ़ावा देने की पहल

मप्र पर्यटन विकास निगम के अफसरों के मुताबिक, अब बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर का इस्तेमाल कर रहे हैं। शहरों में चार्जिंग की सुविधा मौजूद है लेकिन अभी तक पर्यटन विकास निगम के होटल, रिजॉर्ट, बोट क्लब जैसे स्थलों पर यह सुविधा नहीं थी। इसी कमी को दूर करने के लिए यह योजना तैयार की गई है। पीपीपी मोड पर चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं।

Ankush Baraskar

मेरा नाम Ankush है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Articles

Back to top button