ऑटो समाचार

Innova का इनकाउंटर करने आयी 26KM माइलेज वाली Maruti Ertiga की 7-सीटर कार 

Maruti Ertiga: भारतीय मार्केट में launch किया जायेगा।जो देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti ने अपनी नई MPV Ertiga को मार्केट में launch कर दिया है।ये 7-सीटर मल्टी-यूटिलिटी वाहन 14 अलग-अलग वेरिएंट और 6 कलर में उपलब्ध होगी।

Maruti Suzuki Ertiga MPV फीचर्स

Maruti Ertiga की 7-सीटर कार के तगड़े फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में 7 इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जायेगा।जिसमे आपको स्मार्टप्ले प्रो तकनीक जो Voice commands and connected car technology को सपोर्ट भी करेगा। कनेक्टेड कार सुविधाओं में कारTracking, Tow Away Alert and Tracking, Geo-Fencing, Overspeeding Alert और रिमोट फंक्शन जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स भी मिलेंगे।

Maruti Suzuki Ertiga MPV इंजन & माइलेज

Maruti Ertiga की 7-सीटर कार के इंजन और माइलेज की बात करे तो आपको ये कार में BS6 कम्प्लायंट, 4-सिलिंडर, 1462 cc इंजन भी दिया जायेगा।जो 102 बीएचपी की पावर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करने में भी सफल होगा।ये कार इंजन को 5-speed manual gearbox या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ आता है।जो एमपीवी में पेट्रोल वर्जन 20.51kmpl का माइलेज भी दिया जायेगा।Maruti सीएनजी वेरिएंट 26.11 km/kg का भी दिया जायेगा।

ओ भाई छपरी iPhone 17 Pro Max का डिजाइन लीक, Google Pixel 9 जैसा होगा कैमरा,पहली तस्वीर

Maruti Suzuki Ertiga MPV कीमत

Maruti Ertiga की 7-सीटर कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्किट में लगभग 11.29 लाख बताई जा रही। Innova जैसे लुक में launch हुई 26KM माइलेज वाली Maruti Ertiga की 7-सीटर कार

umesh kumar

नमस्कार मेरा नाम UKJharbade है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 3 वर्ष से अधिक होते आ रहा है। ट्रेंडिंग ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *