ऑटो समाचार

40 हज़ार में मिल रही सनरूफ वाली Maruti Alto कार हाँ भाई स्क्रेप्स से भी कम कीमत

Maruti Alto: अगर आप बजट में कार खरीदने के बारे में या फिर सिर्फ सिखने के लिए सस्ते में कोई अच्छी कार चाहते है। तो आज हम आपके लिए सनरूफ वाली अल्टो कार लेकर आये है। अगर आपके घर में किसी को सिखने के लिए कार चाहिए इसके बाद आप न्यू कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह मौका आपको हाथ से नही जाने देना चाहिए।

इन दिनों सनरूफ वाली और अच्छे तरीके से चलने वाली मारुती अल्टो कार मात्र 40,000 रूपये सेल हो रही है। अगर आप यह मारुती अल्टो कार खरीदने का मुड बना चुके है तो यह कार आपको कहा से मिलेगी आइये जान लेते है।

Maruti Alto only 40000

दरअसल इन दिनों इनस्टाग्राम में tarun_aggarwal21 नाम के अकाउंट पर सनरूफ वाली मारुती अल्टो कार सेल के लिए रखी गई है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते है तो दिए गए इनस्टाग्राम अकाउंट पर आपको विजिट करना है। यहां पर आपको रील्स देखने को मिल जाएगी।

जिसमे मारुती अल्टो मात्र 30 हजार रूपये में सेल होने के लिए रखी गई है। आपको रील्स में अल्टो कार देखने को भी मिल जाएगी। इस कार पर कोई भी डाउनपेमेंट या लोन आदि का ऑप्शन पर उपलब्ध नही है। आपको पैसे देने है और इस कार को अपने नाम करवाना है।

बिना लाइसेंस से चलती है यह अम्मी जान की हसीना 150km की रेंज,कीमत बिल्कुल अम्मी के बजट वाली

maruti Alto 2009 model

अगर बात की जाए इस मॉडल के बारे में तो यह 2009 का मॉडल है। आप कार को सिख लेने के बाद स्क्रेप्स में बेच सकते है। इससे आपको आधा दाम तो स्क्रेप्स में ही मिल जाएगे। इनस्टाग्राम पर फोन नंबर मौजूद है आप चाहे तो बात करके इस डील को पक्की कर सकते है।

लेकिन हमारी राय है की किसी भी कार को खरीदने से पहले या पेमेंट आदि करने से पहले अपनी तरफ से सब अच्छे से चेक कर लीजिए इसके बाद ही कोई भी डील पक्की करे और पेमेंट आदि करे।

umesh kumar

नमस्कार मेरा नाम UKJharbade है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 3 वर्ष से अधिक होते आ रहा है। ट्रेंडिंग ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *