Bullet और Jawa की कुटाई करेंगी Mahindra की धाकड़ बाइक, किलर लुक के साथ दमदार इंजन जाने कीमत
Bullet और Jawa की कुटाई करेंगी Mahindra की धाकड़ बाइक, किलर लुक के साथ दमदार इंजन जाने कीमत क्रूजर सेगमेंट की बात करें तो सबसे पहले नाम रॉयल एनफील्ड का ही आता है. युवाओं में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का काफी क्रेज है. कंपनी भी समय-समय पर अपनी बाइक्स में बदलाव करती रहती है.
85 किलोमीटर का माइलेज! और कम कीमत में धांसू फीचर्स के साथ मार्केट मे हल्ला बोलेंगी Bajaj CT 125X
रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए कई कंपनियों और ब्रांड्स ने अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च किए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इस बीच जानकारी मिली है कि BSA गोल्ड स्टार बाइक जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाली है. बताया जा रहा है कि गोल्ड स्टार बाइक के जरिए BSA रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने जा रही है. ये बाइक जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाली है. ये महिंद्रा का मॉडल है और एक समय में काफी लोकप्रिय भी था और BSA गोल्ड स्टार बाइक की बिक्री फिलहाल UK में हो रही है.
जल्द भारत में लॉन्च होगी महिंद्रा BSA गोल्ड स्टार 650 बाइक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा की ये धांसू बाइक जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाली है. हालांकि, कंपनी द्वारा इसे कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि ये बाइक मार्च 2023 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी.
दमदार इंजन है महिंद्रा BSA गोल्ड स्टार 650 बाइक का
अगर महिंद्रा की इस धांसू बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करें, तो आपको BSA गोल्ड स्टार 650 बाइक में लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित 652cc का सिंगल सिलेंडर और फोर वॉल्व इंजन मिल सकता है. इंजन का पुराना लुक बनाए रखने के लिए एयर फिन का इस्तेमाल किया जाएगा. ये इंजन 44 bhp पावर और 55 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा.
Alto 800 के रेट में घर ले जाए Hyundai की लक्ज़री SUV, कंटाप माइलेज के साथ झकनक फीचर्स
महिंद्रा BSA गोल्ड स्टार 650 बाइक की कीमत
महिंद्रा BSA गोल्ड स्टार बाइक की कीमत की बात करें तो ये बाइक 3.5 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये के बीच में मार्केट में उपलब्ध हो सकती है. हालांकि, अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक से थोड़ी ज्यादा हो सकती है. लेकिन, कीमत में बहुत ज्यादा अंतर होने की उम्मीद नहीं है.