MP में 9 जुलाई को Bank हड़ताल, 8500 शाखाएं रहेंगी प्रभावित

MP Bank News: मध्यप्रदेश में 9 जुलाई को बैंकिंग कामकाज पर व्यापक असर पड़ने जा रहा है, जब लगभग 40 हजार बैंककर्मी अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेंगे। हड़ताल के चलते राज्य की 8500 से अधिक शाखाएं प्रभावित होंगी और कई सेवाएं ठप रहेंगी।
Bank कर्मचारियों की आवाज बुलंद, भोपाल रहेगा केंद्र में
इस हड़ताल का नेतृत्व ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया कर रहे हैं। संगठन सरकारी नीतियों को जनविरोधी और श्रमविरोधी बताते हुए बैंकिंग और बीमा क्षेत्र में निजीकरण के प्रयासों का विरोध कर रहे हैं। भोपाल में लगभग 400 शाखाओं के 5000 से अधिक कर्मचारी इस आंदोलन में भाग लेंगे, जिससे राजधानी में भी बैंकिंग सेवाओं पर सीधा असर होगा।
1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में आएंगे पैसे, उज्जैन से CM करेंगे Ladli Bahna Yojana की किस्त जारी
पुरानी पेंशन और निजीकरण पर रोक जैसी हैं बड़ी मांगें
बैंक हड़ताल में जिन 17 मांगों को लेकर विरोध किया जा रहा है, उनमें प्रमुख हैं– सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों को मजबूत करना, निजीकरण और विनिवेश को रोकना, नई पेंशन योजना (NPS) को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करना, आउटसोर्सिंग और अनुबंध नौकरियों पर रोक लगाना, और आम ग्राहकों के लिए बैंकिंग शुल्क में कटौती। ट्रेड यूनियन नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ बैंककर्मियों की लड़ाई नहीं, बल्कि पूरे देश की वित्तीय सुरक्षा और कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा का सवाल है।
ट्रेड यूनियनें बोलीं– यह पूरे देश की लड़ाई
संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के प्रवक्ता वीके शर्मा ने कहा कि सरकार की नीतियों ने कर्मचारियों की समस्याओं को अनदेखा किया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णायक हड़ताल में केवल बैंक ही नहीं, बल्कि अन्य क्षेत्र के भी कई कर्मचारी संगठनों का समर्थन प्राप्त है। इस हड़ताल से न केवल बैंकिंग सेवाएं बल्कि सामान्य नागरिकों का रोज़मर्रा का कामकाज भी प्रभावित होगा।