ट्रेंडिंग

सीएम मोहन यादव का बड़ा तोहफा, लाड़ली बहनों को 27वीं किश्त में मिले 1250+250 रुपए

MP News: मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए बड़ी राहत की खबर है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन से सिंगल क्लिक के जरिए लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों के खाते में 1250-1250 रुपए ट्रांसफर किए हैं। खास बात यह है कि रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को 250 रुपए अतिरिक्त भी दिए जाएंगे, जिससे 27वीं किस्त में बहनों के खाते में बढ़कर राशि पहुंचेगी।

रक्षाबंधन पर आएंगे ज्यादा पैसे, बहनों को मिला सीएम का बड़ा तोहफा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि शनिवार को 26वीं किश्त के तौर पर 1.27 करोड़ बहनों के खातों में कुल 1543.16 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। रक्षाबंधन से पहले बहनों को खास तोहफे के रूप में 1250 रुपए के साथ 250 रुपए अतिरिक्त भी दिए जाएंगे। इस तरह से लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को इस बार ज्यादा रकम मिलने वाली है, जिससे त्यौहार की खुशी और बढ़ जाएगी।

कांग्रेस पर सीएम का हमला, बोले- बहनों के लिए खजाना लुटाने से नहीं हटेंगे पीछे

लाड़ली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर के मौके पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार ने लाड़ली बहना योजना शुरू की, तब कांग्रेस के लोग कहते थे पैसा कहां से लाओगे। उन्होंने बहनों के लिए एक कौड़ी भी नहीं दी। मगर हमारी सरकार ने बहनों को मायके और ससुराल दोनों जगह सम्मान दिलाने के लिए खजाना खोल दिया। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि बहनों के लिए खजाना लुटाने की बारी आएगी तो वे कभी पीछे नहीं हटेंगे।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

त्योहार पर मिली राहत, बहनों के चेहरे पर आई मुस्कान

रक्षाबंधन के पहले आई इस बड़ी सौगात से प्रदेश की बहनों के चेहरे खिल उठे हैं। सरकार की मंशा है कि बहनों को हर त्यौहार पर अतिरिक्त मदद मिलती रहे, जिससे वे आत्मनिर्भर बनें और आर्थिक रूप से मजबूत भी। बहनों ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यह उनके लिए सच्चा तोहफा है।

Ankush Baraskar

मेरा नाम Ankush है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Articles

Back to top button