लाडली बहनों के खाते में आएंगे 3 हजार, जानिए कब बढ़ेगी राशि

MP News: मध्यप्रदेश की लाडली बहनों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है। दीपावली के बाद लाडली बहना योजना की राशि 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपए की जाएगी और अगले कुछ वर्षों में यह बढ़कर 3 हजार रुपए तक पहुंच जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ पैसों का लेनदेन नहीं बल्कि बहनों के आत्मसम्मान और उनके बेहतर भविष्य की गारंटी है।
लाड़ली बहना योजना में बड़ी बढ़ोतरी का ऐलान
मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय राशि अंतरण कार्यक्रम में कहा कि वर्ष 2026 में बहनों को मिलने वाली राशि और बढ़ाई जाएगी और 2027 तक इसे बढ़ाकर हर महीने 3 हजार रुपए कर दिया जाएगा। उन्होंने बहनों को भरोसा दिलाया कि यह योजना सिर्फ कागजों पर नहीं रहेगी बल्कि हर बहन के जीवन को सशक्त बनाने का माध्यम बनेगी। इसी कार्यक्रम में सीएम ने एक क्लिक में 1.27 करोड़ महिला हितग्राहियों के बैंक खातों में 1543.16 करोड़ रुपए, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 30 लाख से अधिक महिलाओं को 46.34 करोड़ रुपए और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 56.74 लाख से अधिक पेंशनर्स के खातों में 340 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की।
MP News: 100% वेतन की मांग पर हाईकोर्ट सख्त, मध्यप्रदेश सरकार से मांगा जवाब
बहनों की मेहनत और समर्पण को सलाम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बहनें एक-एक रुपए को सहेज कर रखती हैं और उसे बच्चों की पढ़ाई और परिवार की जरूरतों में खर्च करती हैं, जबकि भाई कभी-कभी बिना सोचे समझे खर्च कर देते हैं। उन्होंने कहा कि बहनों के खाते में सिर्फ पैसे नहीं बल्कि भाई का प्यार और भरोसा जमा हो रहा है। सीएम ने यह भी कहा कि अगर बहनों के लिए खजाना लुटाना पड़े तो भी सरकार पीछे नहीं हटेगी क्योंकि यह बहनों की जिंदगी बेहतर करने का काम है, खजाना लुटाना नहीं है।
राखी से पहले अतिरिक्त तोहफा और भविष्य की योजना
मुख्यमंत्री ने बहनों को राखी से पहले 250 रुपए अतिरिक्त देने की घोषणा की है और दीपावली बाद हर महीने 1500 रुपए भेजने का वादा भी दोहराया। साथ ही उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को भी आगे बढ़ाया जाएगा ताकि प्रदेश की हर बहन और बुजुर्ग को सुरक्षित भविष्य मिल सके। इस कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद थे और बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो वादा शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया था, उसे अब मोहन यादव निभा रहे हैं और आने वाले सालों में बहनों के खातों में हर महीने 3 हजार रुपए पहुंचेंगे।