लाड़ली बहनों को आज मिलेगा तोहफा, सीएम मोहन जारी करेंगे 26वीं किस्त

MP News: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना की 1 करोड़ 27 लाख बहनों के लिए आज का दिन बेहद खास है। मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन जिले के नलवा ग्राम पंचायत से एक क्लिक में बहनों के खातों में जुलाई माह की 26वीं किस्त के 1250 रुपए ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही उज्जवला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की भी राशि आज ही जारी होगी।
उज्जैन से हजारों करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन जिले की नलवा ग्राम पंचायत से लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी करेंगे। इस बार राज्य की 1.27 करोड़ बहनों के खातों में कुल 1503 करोड़ 14 लाख रुपए पहुंचेंगे। कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव एक ही मंच से उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 30 लाख से अधिक बहनों को 46 करोड़ 34 लाख रुपए और 56 लाख 74 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे।
निषादराज सम्मेलन में होंगे शामिल, मछलीघर का भूमिपूजन
इसी दिन उज्जैन के कालिदास अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन में सीएम शामिल होंगे। यहां वे मछुआ कल्याण की 152 करोड़ रुपए से अधिक की विकास योजनाओं का भूमि पूजन करेंगे और हितलाभ वितरण भी करेंगे। साथ ही सीएम भोपाल के भदभदा स्थित मछलीघर में प्रस्तावित अत्याधुनिक मछलीघर एक्वा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। लाड़ली बहना योजना और अन्य योजनाओं की यह राशि सीधे बहनों के खातों में पहुंचाकर सरकार ने महिलाओं की आर्थिक ताकत को और मजबूत करने का संदेश दिया है।
एमपी में e-KYC से जुड़ेंगे 20 लाख नए राशन लाभार्थी, जानिए कैसे मिलेगा फायदा ?