एमपी के 12 जिलों में Heavy Rain Alert, बंगाल की खाड़ी से फिर बरसेगा पानी

MP News: मध्यप्रदेश में मानसून की सक्रियता के बाद कुछ दिनों की राहत के बाद फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। सोमवार की रात हुई तेज बारिश से शहरवासियों को उमस से राहत मिली, वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण फिर से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
फिर एक्टिव हुआ मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया Heavy Rain Alert
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस सीजन में अब तक 16 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से डेढ़ इंच अधिक है। 1 जून से अब तक कुल 415.3 मिमी बारिश हुई है, जो औसत से करीब 34.8 मिमी ज्यादा है। जुलाई महीने में अब तक 259.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि जुलाई का औसत 367.7 मिमी माना जाता है। बारिश के इस क्रम ने बीते तीन दिनों से ब्रेक लिया था, लेकिन सोमवार रात से एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। बारिश का क्रम टूटने के चलते अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, और आर्द्रता का स्तर भी 82 प्रतिशत तक पहुंच गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 32.4 और न्यूनतम 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
कॅरियर का सुनहरा मौका, MPPKVVCL में निकलीं 2573 भर्तियां
इन जिलों में बरसेगा पानी, अगले 24 घंटे में गिर सकता है साढ़े 4 इंच पानी
मौसम विभाग ने प्रदेश के जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास और सीहोर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटों में करीब साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है। इसके अलावा बाकी जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी है।
बंगाल की खाड़ी में बनेगा नया सिस्टम, फिर मचेगा मानसून का उत्पात
मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि फिलहाल मानसून ट्रफ ऊपरी हिस्से में सक्रिय है और कोई मजबूत सिस्टम मौजूद नहीं है, इसलिए बारिश की तीव्रता कुछ कम है। हालांकि 24 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है, जिससे पूर्वी मध्यप्रदेश में फिर से बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। इस वजह से अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। आने वाले समय में फिर से लोगों को उमस और तापमान से राहत मिल सकती है।