टेक्नोलॉजी

लांच हुआ Apple का नया Ipad pro 2024 जिसमे है कई नए फीचर्स,जानें इसके फीचर्स और कीमत

आ गया है भारतीय बाजार मे apple का नया ipad pro 2024 जिसका था सबको बेसब्री से इंतजार कम्पनी ने इसमें दिए है कई अनेक फिचर्स जैसे सेंसर्स में फेस आईडी,लॉन्ग बैटरी परफार्मेंस  और यह ipad ज्यादातर तो अपने कैमरे और स्टोरेज परफार्मेंस को लेकर सुर्खियों में है अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

यह भी पढ़े:iPhone की धज्जियां मचा देंगा Vivo का धांसू 5G स्मार्टफोन, 300MP कैमरे से लड़कियां दनादन खिचेंगी फोटू

Ipad pro (2024) का डिज़ाइन

बात की जाए इस Ipad Pro के डिजाइन की तो इसमें हमें आकषिर्त करने वाले दो कलर सिल्वर और स्पेस ब्लैक कलर देखने को मिलते हैं सेंसर में हमें फेस आईडी, एक्सेलेरोमीटर, जाइरो, कंपास, बैरोमीटर , इसमें हमें तीन प्रकार के वेरिएंट देखने को मिलते हैं 8/256, 8/512, 16/1TB, 16/2TB साइज 13 inches 527.3 cm² वजन 579 gm तथा 10290mAh की बैटरी और यह ipad अपने स्टोरेज परफॉमेंस और डिसप्ले लोगो के दिलों मे धमाल मचा रहा है.

Ipad pro (2024) की डिसप्ले

बात कीजिए इस  ipad pro की डिस्प्ले की तो इसमें हमें अल्ट्रा रेटिना तंडेम एलईडी टाइप डिस्प्ले मिलती है 120HZ स्क्रीन रिफ्रेस रेट,एचडीआर 10 doldy vision 1000 nits मिलता है साइज 13 inches 527.3cm² प्रोटेक्शन स्क्रेच रेटिकल ग्लास टाइप का है स्क्रीन को इस प्रकार डिजाइन किया गया है जिससे किसी भी प्रकार का ऑफिस वर्क हो या किसी बच्चे को अपनी क्लास लेनी हो तो वह काफी अच्छी तरीके से ले पाएगा तथा कार्य अच्छे प्रकार हो पाएगा।

Ipad pro (2024) की बैटरी

बात की जाए इस iPad Pro की बैटरी की तो इसमें हमें 10290mAh की बैटरी मिलती है जो काफी देर तक चल सकती है तथा इस आईपैड प्रो की परफॉर्मेंस में चार चांद लगा देती है यह बैटरी नॉन रिमूवेबल है इस आईपैड प्रो की बैटरी अन्य i pad के मुकाबले काफी बढ़िया दी गई है.

Ipad pro के फीचर्स

बात की जाए इस Ipad Pro के फीचर्स की तो इसमें हमें कई प्रकार की फीचर देखने को मिलते हैं जैसे सेंसर में हमें फेस आईडी, एक्सेलेरोमीटर, जाइरो, कंपास, बैरोमीटर देखने को मिलता है और chipset Apple M 14 CPU 9-core 4.4 GHz (3 performance cores, 6 efficiency cores) – 256/512GB models, 10-core 4.4 GHz (4 performance cores, 6 efficiency cores) – 1/2TB models, मॉडल में भी कई प्रकार है A2925,A2926, Ipad 16.5,Ipad 16.6 जैसे मॉडल्स देखने को मिलते है.

यह भी पढ़े:7800mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ iPhone की छुट्टी कर देंगा Redmi Note 15 Ultra 5G, देखे फीचर्स

Ipad pro (2024) का कैमरा

बात की जाए इस आईपैड प्रो 2024 के कैमरे की तो इसमें हमें मैन सिंगल कैमेरा 12 MP, f/1.8, (wide), dual pixel PDAF TOF 3D LiDAR scanner (depth) और फ्रंट कैमरा 12 MP, f/2.4, 122˚ देखने को मिलता है.

Ipad pro की कीमत

बात की जाए इस ipad Pro के कीमत की तो इस Ipad की कीमत इसके वैरिएंट पर डिपेंड करती है यह Ipad इसी साल 7 मई 2024 ki भारतीय बाज़ार मे आया.

Gramin Media

मेरा नाम Maniram tripathi है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *